बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन, जो अपनी पर्सनल और प्रोफ़ेशनल लाइफ़ से सभी को इंस्पायर करते है, को मुंबई के नानावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है । कहा जा रहा है कि, अमिताभ बच्चन को रुटीन चेकअप के लिए मंगलवार (15 अक्टूबर) सुबह 2 बजे अस्पताल में भर्ती कराया गया था । लेकिन कुछ लोगों को कहना है कि, उन्हें लिवर संबंधी समस्याओं के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया है । बताया जा रहा है कि अमिताभ बच्चन को अस्पताल में 1-2 दिन और लग सकते हैं ।

अमिताभ बच्चन को लिवर में परेशानी के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया

अमिताभ बच्चन सिर्फ़ 25 प्रतिशत लिवर के सहारे जिंदा हैं

बता दें कि अमिताभ रुटीन चेकअप के लिए अस्पताल जाते रहते हैं । लेकिन इस बार सुबह तड़के अस्पताल जाना उनके फ़ैंस को चिंतित कर गया है । बहरहाल, कुछ दिन पहले बिग बी ने खुलासा किया था कि, उनका लिवर इंफेक्टेड है और इसलिए वह सिर्फ़ 25 प्रतिशत लिवर के सहारे जिंदा हैं । हेपेटाइटिस इंफेक्शन के कारण उनका 75 प्रतिशत लिवर खराब हो चुका है ।

बता दें कि बिग बी सोशल मीडिया पर काफ़ी एक्टिव रहते है । कल, करवाचौथ के दिन बिग ने करवाचौथ की बधाई देते हुए ट्वीट किया-

वर्क फ़्रंट की बात करें तो इन दिनों टीवी पर कौन बनेगा करोड़पति को होस्ट करते हुए नजर आ रहे बिग बी जल्द ही गुलाबो-सिताबो, ब्रह्मास्त्र, झुंड और चेहरे जैसी फ़िल्मों में नजर आएंगे ।