802814404

यह बहुत अच्छी बात है कि पूरी फ़िल्म इंडस्ट्री एक-दूसरे के काम का समर्थन करने के लिए साथ आ जाती है । इस बार पूरी फ़िल्म बिरादरी सोशल मीडिया पर अक्षय कुमार की आगामी फ़िल्म रुस्तम के समर्थन में साथ आई है । ये सब तब शुरू हुआ जब समलान खान ने अपने प्रशंसकों से रुस्तम देखने जाने के लिए आग्रह किया । और सलमान खान के नक्शेकदम पर चलते हुए रणवीर सिंह, सोनम कपूर, और फ़िल्म इंडस्ट्री के कई अन्य लोगों ने भी ऐसा ही किया ।

अक्षय कुमार की रुस्तम के समर्थन में इस बार खुद सुपरस्टार रजनीकांत शामिल हुए हैं । रजनीकांत, जो हाल ही में कबाली में नजर आए थे, ने सोशल मीडिया पर अक्षय कुमार को फ़िल्म की शुभकामनाएं देते हुए एक मैसेज भेजा । रजनीकांत ने लिखा, ‘‘ प्रिय अक्षय, मैं आपकी आने फिल्म रुस्तम की सफलता की कामना करता हूं.’’ Dear @akshaykumar ... I wish you all success for your forthcoming release #Rustom." सुपरस्टार रजनीकांत से अपनी फ़िल्म के लिए समर्थन और शुभकामना पाकर अक्षय कुमार बहुत अभिभूत हुए और जवाब में लिखा, "Thank you so much Rajni sir. Would love for you to see it."

अक्षय कुमार की रुस्तम एक नौसेना के अधिकारी के.एम. नानावती की असल जिंदगी की घटना पर आधारित है । ये पूरी फ़िल्म 1959 नानावती केस पर आधारित है जिसने भारतीय न्यायिक प्रणाली का पूरा चेहरा बदल कर रख दिया था । करीब 50 साल ये केस सत्ता के गलियारों से सेना के बैरकों तक खूब चर्चा में रहा । दरअसल नानावती केस एक लव स्कैंडल हैं । इस कहानी में प्यार, धोखा, एक्स्ट्रा मैरिटल अफ़ेयर, बेवफ़ाई, मर्डर और सस्पेंस सब कुछ है । फ़िल्म की कहानी एक ऐसे पति की कहानी है जो पत्नी की बेवफ़ाई के बावजूद भी पत्नी का साथ देता है और पत्नी की उसके प्रेमी से शादी कराने के लिए बंदूक से भी नहीं डरता और वो एक मर्डर उसकी जिंदगी में तूफ़ान ला देता है । फ़िल्म में अक्षय कवास मनेकशॉ नानावती का किरदार निभा रहे हैं जो की एक नैवी ऑफ़ीसर है जबकि इलियाना डिक्रूज़ अक्षय की पत्नी सेल्विया का किरदार अदा कर रही हैं । निर्देशक टीनू सुरेश देसाई की फ़िल्म रुस्तम में अर्जुन बाजवा और ईशा गुप्ता भी नजर आएंगी और ये फ़िल्म 12 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी