अक्षय कुमार जितना अपने खतरनाक एक्शन और स्टंट्स के लिए जाने जाते हैं उतना ही वह अपनी जबरदस्त कॉमिक टाइमिंग के लिए भी खासे जाने जाते हैं । और अक्षय की इस स्किल से मैच करती है एक और बॉलीवुड अभिनेता की कॉमिक टाइमिंग और वो हैं अरशद वारसी । लेकिन बॉलीवुड में अभी तक अक्षय कुमार और अरशद वारसी ने एक दूसरे के साथ स्क्रीन शेयर नहीं की । इसलिए अब साजिद नाडियाडवाला की आगामी फ़िल्म बच्चन पांडे कॉमेडी के इन दो दिग्गजों को एक साथ लेकर आ रही है । अक्षय कुमार की बच्चन पांडे में अरशद वारसी अहम रोल में नजर आएंगे ।
अक्षय कुमार की बच्चन पांडे में अरशद वारसी
खबरों की मानें तो, मेकर्स को एक ऐसे अभिनेता की तलाश थी जो अक्षय की कॉमिक टाइमिंग को मैच कर सके । इसलिए अरशद इस रोल के लिए एकदम परफ़ेक्ट थे । अरशद के फ़िल्म में कई शेड्स देखने को मिलेंगे । फिल्म में अरशद, अक्षय के एक दोस्त की भूमिका में दिखाई देंगे । अक्षय के लुक के साथ अरशद का लुक भी काफ़ी अलग होगा फ़िल्म में ।
ये पहला मौका होगा जब अक्षय और अरशद एक साथ एक फ़िल्म में साथ नजर आएंगे । हालांकि फिल्म जॉली एलएलबी की एक-एक फिल्म दोनों ने की है लेकिन साथ फिर भी ये दोनों नजर नहीं आ सके । इसके अलावा बच्चन पांडे में अक्षय के अपोजिट दूसरी बार कृति सैनॉन नजर आएंगी । इससे पहले दोनों की जोड़ी हाउसफ़ुल 4 में नजर आ चुकी है । कहा जा रहा है कि कृति फ़िल्म में एक जर्नलिस्ट का किरदार निभाएंगी ।
बच्चन पांडे की शूटिंग जनवरी 2021 से जैसलमेर में शुरू हो जाएगी । बच्चन पांडे का निर्देशन फरहाद सामजी द्वारा किया जाएगा और इसे साजिद नाडियाडवाला द्वारा निर्मित किया जाएगा ।