अक्षय कुमार जितना अपने खतरनाक एक्शन और स्टंट्स के लिए जाने जाते हैं उतना ही वह अपनी जबरदस्त कॉमिक टाइमिंग के लिए भी खासे जाने जाते हैं । और अक्षय की इस स्किल से मैच करती है एक और बॉलीवुड अभिनेता की कॉमिक टाइमिंग और वो हैं अरशद वारसी । लेकिन बॉलीवुड में अभी तक अक्षय कुमार और अरशद वारसी ने एक दूसरे के साथ स्क्रीन शेयर नहीं की । इसलिए अब साजिद नाडियाडवाला की आगामी फ़िल्म बच्चन पांडे कॉमेडी के इन दो दिग्गजों को एक साथ लेकर आ रही है । अक्षय कुमार की बच्चन पांडे में अरशद वारसी अहम रोल में नजर आएंगे ।

बच्चन पांडे में पहली बार साथ दिखेंगे अक्षय कुमार और अरशद वारसी, निभाएंगे ये खास रोल

अक्षय कुमार की बच्चन पांडे में अरशद वारसी

खबरों की मानें तो, मेकर्स को एक ऐसे अभिनेता की तलाश थी जो अक्षय की कॉमिक टाइमिंग को मैच कर सके । इसलिए अरशद इस रोल के लिए एकदम परफ़ेक्ट थे । अरशद के फ़िल्म में कई शेड्स देखने को मिलेंगे । फिल्म में अरशद, अक्षय के एक दोस्त की भूमिका में दिखाई देंगे । अक्षय के लुक के साथ अरशद का लुक भी काफ़ी अलग होगा फ़िल्म में ।

ये पहला मौका होगा जब अक्षय और अरशद एक साथ एक फ़िल्म में साथ नजर आएंगे । हालांकि फिल्म जॉली एलएलबी की एक-एक फिल्म दोनों ने की है लेकिन साथ फिर भी ये दोनों नजर नहीं आ सके । इसके अलावा बच्चन पांडे में अक्षय के अपोजिट दूसरी बार कृति सैनॉन नजर आएंगी । इससे पहले दोनों की जोड़ी हाउसफ़ुल 4 में नजर आ चुकी है । कहा जा रहा है कि कृति फ़िल्म में एक जर्नलिस्ट का किरदार निभाएंगी ।

बच्चन पांडे की शूटिंग जनवरी 2021 से जैसलमेर में शुरू हो जाएगी । बच्चन पांडे का निर्देशन फरहाद सामजी द्वारा किया जाएगा और इसे साजिद नाडियाडवाला द्वारा निर्मित किया जाएगा ।