एसएस राजामौली की पीरियड ड्रामा फ़िल्म आरआरआर शुरूआत से ही उत्सुकता का विषय बनी हुई है । जूनियर एनटीआर और राम चरण अभिनीत ये फ़िल्म तेलुगु, हिंदी, तमिल, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज होगी । हिंदी भाषी दर्शकों को आकर्षित करने के लिए इस फ़िल्म में अजय देवगन और आलिया भट्ट को खास रोल दिया गया है । और अब बॉलीवुड हंगामा को एक्सक्लूसिवली पता चला है कि अजय देवगन और आलिया भट्ट के बाद अब एसएस राजामौली की आरआरआर में आमिर खान की भी खास एंट्री हुई है । आमिर खान आरआरआर में एक्टिंग करते हुए नजर नहीं आएंगे । बल्कि वह इस फ़िल्म में अपनी आवाज देंगे ।

SCOOP: अजय देवगन, आलिया भट्ट के बाद एसएस राजामौली की पीरियड ड्रामा RRR में हुई आमिर खान की खास एंट्री

आमिर खान देंगे अपनी आवाज

“आमिर इस फ़िल्म में अपनी आवाज देने के लिए राजी हो गए हैं । पूरी फ़िल्म नरेशन में उनकी आवाज सुनने को मिलेगी इसके अलावा वह जूनियर एनटीआर और राम चरण के किरदारों से भी दर्शकों का परिचय कराएंगे । उनका वॉइस ओवर न केवल फ़िल्म में ही सुनने को मिलेगा बल्कि ट्रेलर में भी सुनने को मिलेगा जिससे हिंदी भाषी दर्शक आकर्षित हो । अजय, आलिया और अब आमिर के साथ यह साउथ का AAA प्रोजेक्ट बन गया है ।” सूत्र ने बताया ।

आमिर की पिछले 10 सालों से महाभारत बनाने की इच्छा है और इसके लिए उनकी एसएस राजामौली और उनके पिता, केवी विजयेंद्र प्रसाद के साथ पटकथा विकसित करने और उसे बड़े पर्दे पर एक भव्य एपिक ड्रामा की तरह पेश करने के लिए बातचीत चल रही है । ऐसे में आरआरआर में अपनी आवाज देकर आमिर सहयोग का पहला कदम बढ़ा रहे हैं । निश्चितरूप से दोनों के इस सहयोग से आगे आने वाले समय में हमें कुछ बड़ा और भव्य देखने को मिलेगा ।