इस साल की सबसे बड़ी फ़िल्म माने जाने वाली मेगास्टार फ़िल्म ठग्स ऑफ़ हिंदोस्तान का सभी को बेसब्री से इंतजार था लेकिन इस फ़िल्म ने सभी को निराश किया । फिल्म में आमिर खान, अमिताभ बच्चन बड़े स्टार होने के बावजूद यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से फ्लॉप रही । जहां ठग्स ऑफ़ हिंदोस्तान के फ्लॉप होने पर पूरी टीम अभी तक खामोश थी वहीं अब आमिर खान खुलकर सामने आए हैं और फिल्म के न चलने की पूरी जिम्मेदारी अपने ऊपर ली है ।

ठग्स ऑफ़ हिंदोस्तान में सब को 'ठगने' के बाद आमिर खान ने जनता से माफ़ी मांगी

 

ठग्स ऑफ़ हिंदोस्तान नहीं चली तो आमिर खान ने मांगी माफ़ी

एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में आमिर ने ठग्स ऑफ़ हिंदोस्तान के फ्लॉप होने की जिम्मेदारी लेते हुए जनता से माफी मांगते हुए कहा कि, 'हमने इस फिल्म पर पूरी लगन और मेहनत से काम किया और अपना बेस्ट दिया, लेकिन कहीं न कहीं हमसे गलती हुई । कुछ लोग हैं, जिन्हें फिल्म पसंद आई और हम इसके लिए उन्हें धन्यवाद देते हैं, लेकिन वह एक बहुत ही छोटा-सा वर्ग है । बहुत से लोग ऐसे हैं जिन्हें यह फिल्म बिल्कुल भी पसंद नहीं आई और मैं उसकी पूरी जिम्मेदारी लेता हूं । मैं इसके लिए माफी भी मांगता हूं क्योंकि हम उन्हें एंटरटेन कर पाने में असमर्थ रहे । मुझे बहुत बुरा लग रहा है । मैं अपनी फिल्मों के बहुत करीब हूं, मेरी फिल्में मेरे बच्चों जैसी होती हैं ।"

टीम से कुछ गलत हुआ

वहीं आमिर के एक फैन पेज द्वारा एक वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें आमिर फिल्म के फ्लॉप होने की जिम्मेदारी अपने ऊपर लेते हुए कहते हैं, 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' नहीं चली । मुझे लगता है कि फिल्म की टीम से कहीं न कहीं कुछ गलत हुआ, लेकिन मैं इसकी पूरी जिम्मेदारी लेता हूं ।'

आपको बता दें कि करीब 2 साल से इस फिल्म पर काम चल रहा था, लेकिन यह दर्शकों की उम्मीदों पर जरा भी खरी नहीं उतरी । वहीं सुनने में आ रहा था कि फ़िल्म से हुए नुकसान के चलते प्रदर्शक भी मेकर्स से अपने नुकसान की भरपाई करने की मांग कर रहे है ।

यह भी पढ़ें : 'फ़िरंगी' के बाद आमिर खान ने खुद को कार्टून किरदार में ट्रांसफ़ोर्म किया, पहचान पाना मुश्किल

आमिर ने अभी तक अपने नए प्रोजेक्ट के बारें में कोई ऑफ़िशियल ऐलान नहीं किया है लेकिन हमने आपको खासतौर पर बताया था कि, वह अपने महाभारत सीरिज प्रोजेक्ट के लिए काम कर रहे हैं ।