आमिर खान, जो इन दिनों अपनी क्रिसमस 2020 पर रिलीज होने वाली फ़िल्म लाल सिंह चड्ढा कि शूटिंग में बिजी है, ने लगता है अपनी महत्वाकांक्षी महाभारत पर आधारित वेब-सीरीज़ को कुछ समय के लिए टाल दिया है या ये प्लान अब पूरी तरह से ठंडे बस्ते में चला गया है ? आमिर से जुड़े जानकार सूत्र ने बताया कि, आमिर अपने ड्रीम प्रोजेक्ट को इतनी आसानी से नहीं छोड़ते । ''आमिर एक सपने देखने वाले और उसे पूरा करने वाले इंसान है । वह बिना किसी तैयारी के कोई भी अपना प्लान नहीं बनाते है ।'' सूत्र ने ये भी बताया कि अभी फ़िलहाल के लिए आमिर खान का ये ड्रीम प्रोजेक्ट टाल दिया गया है ।

तो क्या, आमिर खान ने महाभारत बनाने का प्लान ड्रॉप कर दिया, ये है इसका असली सच

आमिर खान महाभारत में भगवान कृष्ण का रोल अदा करना चाहते है

“जिस पैमाने पर आमिर ने महाभारत बनाने की योजना बनाई है, वह इसे बहुत महंगा प्रोजेक्ट बनाता है । और आमिर अपने इस प्रोजेक्ट में केवल ए-लिस्टर्स स्टार्स को ही कास्ट करना चाहते है ।'' स्पष्टरूप से आमिर अपने इस प्रोजेक्ट में भगवान कृष्ण का रोल अदा करना चाहते है । लेकिन देश के वर्तमान हालात को देखते हुए अभी उनका ये प्लान शायद सही नहीं है ।''

यह भी पढ़ें : BREAKING: महाभारत को 7 भागों की सीरिज बनाएंगे आमिर खान, अपने लिए चुना सबसे उम्दा रोल

आमिर को है सही समय का इंतजार

सूत्र ने आगे बताया कि, ''आमिर ने महाभारत बनाने के लिए एक सही समय का इंतजार करने का फैसला किया है । उन्होंने अपने इस प्रोजेक्ट के लिए 2019-20 को चुना था । लेकिन जब यह विभिन्न कारणों से शुरू नहीं हो पाई तो उन्होंने फ़िर लाल सिंह चड्ढा और मोगुल जैसे प्रोजेक्ट साइन कर दिए । और अब जब वह इन फ़िल्मों को पूरा कर लेंगे उसी के बाद वह अपने ड्रीम प्रोजेक्ट को लेकर आगे बढ़ेंगे ।''