शशि कपूर, जो 70 व 80 के दशक के सबसे ज्यादा हैंडसम अभिनेता और निर्माता में से एक थे, का सोमवार की शाम लंबी बीमारी के चलते निधन हो गया । शशि कपूर ने मुंबई के कोकिलाबेन हॉस्पिटल में अपनी अंतिम सांसे ली । वह 79 वर्ष के थे । शशि कपूर के भतीजे रणधीर कपूर ने बताया कि दिवंगत अभिनेता की गुर्दे की बीमारी का इलाज किया जा रहा था ।

शशि कपूर, दोनों फिल्मों और थिएटर में एक प्रसिद्ध अभिनेता थे। दिवंगत अभिनेता 100 से अधिक फिल्मों में अभिनय कर चुके थे और एक प्रमुख थियेटर व्यक्ति भी थे । उन्होंने मर्चेंट आइवरी प्रोडक्शन द्वारा निर्मित ब्रिटिश और अमेरिकी फिल्मों में भी अभिनय किया था।

18 मार्च 1938 को जन्मे, शशि कपूर हिंदी फ़िल्म इंडस्ट्री के पितामह पृथ्वीराज कपूर के सबसे छोटे पुत्र थे । उन्होंने नाटकों और फिल्मों में 40 के दशक में बतौर बाल कलाकार के रूप में अभिनय किया। उन्होंने आग (1948) और आवारा (1951) जैसी फिल्मों में अपने बड़े भाई, दिवंगत राज कपूर के बचपन का रोल निभाया था ।

शशि कपूर ने साल 1961 में फ़िल्म धर्मपुत्र से बतौर मुख्य कलाकार अपने फ़िल्मी करियर की शुरूआत की थी । और तब से दिग्गज अभिनेता ने 1970 व 1980 के दशक की अवधि के दौरान करीब 100 से अधिक फ़िल्मों में अभिनय किया । जब जब फ़ूल खिले, सुहाग, प्यार का मौसम, शान, त्रिशुल, दीवार, कभी कभी, नमक हलाल, काला पत्थर जैसी कई आईकॉनिक फ़िल्मों में उनके काम को सराहा गया । शशि कपूर को साल 2011 में पद्म भूषण से भी सम्मानित किया गया । साल 2015 में उन्हें 2014 के दादासाहेब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया गया । कपूर खानदान के वो ऐसे तीसरे शख्स थे जिन्हें ये सम्मान हासिल हुआ था ।

शशि कपूर के आक्समिक निधन से पूरा बॉलीवुड शोक में डूबा हुआ है । आमिर खान, अमिताभ बच्चन, काजोल, अजय देवगन, करण जौहर, अक्षय कुमार, फरहान अख्तर व अन्य ने दिवंगत अभिनेता को सम्मान देते हुए व याद करते हुए भारतीय सिनेमा व थिएटर में उनके अभूतपूर्व योगदान देने के लिए उनका शुक्रिया अदा किया ।