अगले हफ़्ते हम रजनीकांत और अक्षय कुमार अभिनीत साई-फ़ाई फ़िल्म 2.0 को सिनेमाघरों में देखेंगे । शंकर द्दारा निर्देशित यह फ़िल्म साल 2010 में रिलीज हुई और दर्शकों द्दारा सराही गई फ़िल्म रोबोट का सीक्वल है । इसलिए 2.0 से दर्शकों की उम्मीदें काफ़ी बढ़ गई है । इसमें कोई संदेह नहीं है कि 2.0 भारत की सबसे बड़ी फ़िल्म बन गई है, यहां तक की इसकी रिलीज से पहले ही । कहा जा रहा है कि, 2.0 को बनाने में 75 मिलियन डॉलर (500 करोड़ रुपये) का खर्च हुआ है जो अभी तक बमुश्किल किसी फ़िल्म पर खर्च हुआ है ।

फ़िल्म का मेगाबजट होना भी फ़िल्म के प्रमोशन का काम कर रहा है । जहां LYCA ने पहले ही इस फ़िल्म के सभी वर्जन के सेटेलाइट्स अधिकारों को रिकॉर्ड स्तर पर बेच दिया है वहीं अब स्क्रीन काउंट को लॉक करने की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है ।

2.0 ने अपनी रिलीज से पहले ही बाहुबली 2 का रिकॉर्ड तोड़ा, रजनीकांत-अक्षय कुमार की 2.0 को मिले रिकॉर्डतोड़ शो !

सूत्रों के मुताबिक, यह फ़िल्म भारत में लगभग 6600 से 68000 स्क्रीन (17 आईमैक्स सिनेमाघरों सहित) रिलीज होगी । इस तरह से यह फ़िल्म पिछली रिकॉर्ड धारक फ़िल्म, बाहुबली 2- द कन्क्लूजन, जो 6500 स्क्रीन पर रिलीज हुई थी, का रिकॉर्ड तोड़ रही है ।

2.0 को मिले स्क्रीन काउंट का आवंटन इस प्रकार है :-

उत्तरी बेल्ट: 4000 - 4100 स्क्रीन

आंध्र प्रदेश / तेलंगाना: 1200 - 1250 स्क्रीन

तमिलनाडु: 600 - 625 स्क्रीन

केरल: 500 - 525 स्क्रीन

कर्नाटक: 300 स्क्रीन

कुल: 6600 से 6800 स्क्रीन (लगभग )

सेंसर बोर्ड से मिली मंजूरी

2.0 को सेंसर बोर्ड ने U/A सर्टिफिकेट के साथ मंजूरी पहले ही दे दी है । 2 घंटे और 28 मिनट की लंबी ये फ़िल्म मेगाबजट बताई जा रही है । जहां फिल्म का पहला भाग 69 मिनट (1 घंटा 9 मिनट) का है जबकि फिल्म का दूसरा भाग 79 मिनट (1 घंटा 1 9 मिनट) का है । फ़िल्म को बड़े पैमाने पर रिलीज किया जा रहा है । देशभर में इसके 32,000 to 33,000 शो आवंटित किए जाएंगे । इस तरह से ये सबसे ज्यादा शो पाने वाली फ़िल्म साबित होगी । हालांकि इससे पहले ये रिकॉर्ड बाहुबली 2 के नाम था, इस फ़िल्म को 31,000 शो के साथ रिलीज किया गया था ।

ओपनिंग डे कलेक्शन पर है नजर

हालांकि फिल्म के पूरे भारत में ओपनिंग कलेक्शन के बारें में कहना अभी जल्दबाजी होगा, लेकिन हम उम्मीद लगा सकते हैं कि, यह अपने ओपनिंग डे पर हिंदी संस्करण योगदान 35 करोड़ सकल के साथ 100 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर सकती है । अपने ओपनिंग डे कलेक्शन का रिकॉर्ड अभी तक बाहुबली 2 के नाम है जो भारत में करीब 125 करोड़ रु रहा । भले ही 2.0 इस रिकॉर्ड से कम ही साबित होगी लेकिन यह देखना वाकई दिलचस्प होगा कि इस फ़िल्म का ऐतिहासिक ओपनिंग डे कलेक्शन कितना होगा ।

यह भी पढ़ें : अक्षय कुमार - रजनीकांत की फ़िल्म 2.0 ने अपने बजट से मचाया कोहराम, एनिमेशन-वीएफएक्स पर खर्च हुआ 543 करोड़ रु

शंकर द्दारा निर्देशित फ़िल्म 2.0 अगले हफ़्ते 29 नवंबर को 2D, 3D और आईमैक्स 3D में रिलीज होगी ।