अपकमिंग थ्रिलर वध का दिलचस्प टीज़र पोस्टर अपनी रिलीज के साथ ही लोगों के बीच सुर्खियां बना हुआ है । आज, निर्माताओं ने वध से संजय मिश्रा और नीना गुप्ता के किरदारों के दो नए पोस्टर जारी किए हैं जो हमें उनके किरदारों की एक झलक देता है । वध से संजय मिश्रा और नीना गुप्ता के किरदारों से परिचय कराते हुए मेकर्स ने फ़िल्म के ट्रेलर रिलीज़ जो की, 22 नवंबर है से भी पर्दा हटाया ।
संजय मिश्रा और नीना गुप्ता की वध
इन पोस्टर्स में दोनों अभिनेताओं मासूम लेकिन इंटेंस लुक में दिखाया गया है, जिसने यह देखने के लिए उत्साह को और बढ़ा दिया है कि ये पावरहाउस अभिनेता फिल्म वध में कौन सी भूमिकाएं निभाने जा रहे हैं।
वध राजीव बरनवाल और जसपाल सिंह संधू द्वारा लिखित और निर्देशित हैं। फिल्म का निर्माण जे स्टूडियोज और नेक्स्ट लेवल प्रोडक्शंस द्वारा किया गया है। फिल्म को लव फिल्म्स के लव रंजन और अंकुर गर्ग द्वारा निर्मित और प्रस्तुत किया गया। ये फिल्म 9 दिसंबर 2022 को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी ।
Meet Shambhunath Mishra and Manju Mishra, as their mundane life is about to take an astonishing turn. #Vadh Trailer out tomorrow!@imsanjaimishra @Neenagupta001 #SaurabhSachdeva @manavvij786 @J_Studio_ #RajeevBarnwal @luv_ranjan @gargankur @NeerajRuhil21 @subhav86sharma pic.twitter.com/Yx2V8Hp92p
— Luv Films (@LuvFilms) November 21, 2022