साल की शुरुआत विकी कौशल अभिनीत उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक के साथ हुई थी जिसने 100 करोड़ क्लब में आसानी से अपनी जगह बनाते हुए, भारत में 245.36 करोड़ का बिज़नेस करने में सफ़ल रही थी । जिसके बाद, फरवरी में गली बॉय और टोटल धमाल ने क्रमशः 140.25 और 154.23 करोड़ रुपये की कमाई के साथ दर्शकों का खूब मनोरंजन किया । मार्च के महीने में, केसरी ने 154.41 करोड़ रुपये कमाए, वही जून में सलमान खान और कैटरीना कैफ अभिनीत भारत बॉक्स ऑफिस पर 211.07 करोड़ रुपए की कमाई करने में सफ़ल रही थी । इसी महीने में रिलीज हुई कबीर सिंह ने 278.24 करोड़ रुपये के कॉलेक्शन के साथ अब तक की सबसे अधिक कमाई करने वाली फ़िल्म का खिताब अपने नाम कर लिया ।

उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक, कबीर सिंह, भारत, सुपर 30 ने बढ़ाई 100 करोड़ क्लब की शोभा! अब साहो, ड्रीम गर्ल, छिछोरे पर टिकी है नज़रें !

साल के जुलाई महीने में रिलीज हुई सुपर 30 ने भारत में 146.78 करोड़ रुपये कमाए । जबकि फिल्म अभी भी कुछ सिनेमाघरों में प्रदर्शित की जा रही है, इसलिए अंतिम कलेक्शन के आंकड़ो में थोड़ी वृद्धि देखी जा सकती है । वही, इस महीने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत हुई है जहाँ मिशन मंगल और बाटला हाउस ने एक ही दिन सिनेमाघरों में दस्तक दी हैं । मिशन मंगल ने अब तक 128.16 करोड़ रुपये कमा चुकी है, वहीं बटला हाउस 62.06 करोड़ रुपये तक पहुंच गयी है और सकारात्मक प्रतिक्रिया के साथ यह 100 करोड़ रुपये के क्लब में प्रवेश कर सकती है ।

कुछ फिल्में ऐसी भी थी जो भले ही 100 करोड़ क्लब में अपनी जगह नहीं बना पाई लेकिन दर्शकों का दिल जीतते हुए वह लगभग उसके आसपास पहुंच गई थी । लुका छुपी 94.75 करोड़ रुपये और बदला 87.99 करोड़ रुपये की कमाई के साथ हिट साबित हुई थी ।

उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक, कबीर सिंह, भारत, सुपर 30 ने बढ़ाई 100 करोड़ क्लब की शोभा! अब साहो, ड्रीम गर्ल, छिछोरे पर टिकी है नज़रें !

दिलचस्प बात यह है कि इस साल की दो सबसे बड़ी हिट, उरी और कबीर सिंह ने किसी सुपरस्टार की मौजूदगी के बिना बॉक्स ऑफिस पर सफलता का परचम लहरा दिया है और एक बेंचमार्क स्थापित कर दिया है ।

साल के आखिरी कुछ महीनों में बॉक्स ऑफिस पर कई अन्य बड़ी रिलीज के साथ अच्छे दिन अभी बाकी है । प्रभास और श्रद्धा कपूर की साहो, नितेश तिवारी के निर्देशन में बनी फिल्म छिछोर, ऋतिक और टाइगर की बहुप्रतीक्षित फिल्म वॉर, आयुष्मान की ड्रीम गर्ल की रिलीज अभी बाकी है जिस पर पूरे देश की नजरें टिकी है । इतना ही नहीं, मल्टी-स्टारर हाउसफुल 4 और सलमान की दबंग 3 ने भी सिनेमा प्रेमियों के बीच भी काफी उत्साह पैदा कर दिया है ।