बॉक्स ऑफ़िस पर डायरेक्टर विवेक रंजन अग्निहोत्री की द कश्मीर फाइल्स की सुनामी थमने का नाम नहीं ले रही है । हर गुजरते दिन के साथ यह फ़िल्म बॉक्स ऑफ़िस पर अपनी कमाई से एक नया इतिहास रच रही है । महज 8 दिनों में 100 करोड़ रु का आंकड़ा और 10 दिनों में 150 करोड़ का आंकड़ा पार करने के बाद द कश्मीर फाइल्स आसानी से 200 करोड़ क्लब की ओर तेजी से बढ़ रही है । अपने दूसरे रविवार को द कश्मीर फाइल्स ने 26.20 करोड़ रु कमाकर इतिहास रच दिया ।
द कश्मीर फाइल्स की सुनामी
नॉन हॉलीडे रिलीज, तमाम विवाद झेलने और बॉक्स ऑफ़िस पर कई फ़िल्मों से मुकाबला करने के बावजूद द कश्मीर फाइल्स एक विजेता बनकर उभरी । संजय लीला भंसाली की गंगूबाई काठियावाड़ी, बच्चन पांडे और तो और और हॉलीवुड फ़िल्म द बैटमेन को पछाड़ते हुए द कश्मीर फाइल्स ने बॉक्स ऑफ़िस पर अब तक कुल 167.45 करोड़ रु की कमाई कर चुकी है ।
आमतौर पर दूसरे हफ्ते में फिल्मों की कमाई में गिरावट देखने को मिलती है । लेकिन द कश्मीर फाइल्स के साथ ऐसा नहीं हुआ । फिल्म ने पिछले तीन दिनों में 70.15 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया । दूसरे वीकेंड के हिसाब से यह बेहतरीन कलेक्शन है । इसी के साथ फिल्म की कुल कमाई 167.45 करोड़ रुपये हो गई है ।
द कश्मीर फाइल्स के आकर्षक दूसरे वीकेंड कलेक्शन की तुलना यदि पिछली सुपरहिट फ़िल्मों के दूसरे वीकेंड कलेक्शन से करें तो, यह उन फ़िल्मों में भी विजेता बनकर उभरी है । द कश्मीर फाइल्स ने रणबीर कपूर स्टारर संजू, सलमान खान स्टारर बजरंगी भाईजान, आमिर खान स्टारर पीके को भी पीछे छोड़ दिया है ।
टॉप 10 सबसे ज्यादा सेकेंड वीकेंड कलेक्शन करने वाली फ़िल्में :
बाहुबली 2 - द कन्क्लूजन - 80.75 करोड़ रु
दंगल - 73.70 करोड़ रु
द कश्मीर फाइल्स - 70.15 करोड़ रु
संजू - 63.15 करोड़ रु
बजरंगी भाईजान - 56.10 करोड़ रु
पीके - 53.49 करोड़ रु
टाइगर जिंदा है - 48.71 करोड़ रु
तान्हाजी - द अनसंग वॉरियर - 48.54 करोड़ रु
कबीर सिंह - 47.15 करोड़ रु
पद्मावत - 46.00 करोड़ रु
हालांकि दूसरे वीकेंड कलेक्शन में द कश्मीर फाइल्स, प्रभास स्टारर बाहुबली 2- द कन्क्लूजन जिसने 80.75 करोड़ रु कमाए और दंगल जिसने 73.70 करोड़ रु कमाए, से अभी भी पीछे है ।
कश्मीरी पंडितों के साथ 1990 में हुए दुर्व्यवहार और उनके पलायन की सच्चाई को उजागर करती द कश्मीर फाइल्स को लोगों से भरपूर प्यार मिल रहा है । नतीजतन थिएटर में भारी संख्या में दर्शक उमड़ रहे है । दूसरे वीकेंड में भी शानदार कमाई के बाद उम्मीद जताई जा रही है कि द कश्मीर फाइल्स आसानी से 200 करोड़ क्लब में एंट्री कर लेगी ।