ऋचा चड्ढा और अली फज़ल जल्द ही शादी के बंधन में बंध जाएंगे । दोस्तों और परिवार के बीच दोनों की शादी के फ़ंक्शन 29 सितंबर से दिल्ली में शुरू हो चुके हैं । 29 सितंबर को ऋचा चड्ढा और अली फज़ल का ग्रैंड संगीत फ़ंक्शन हुआ जिसकी पहली तस्वीर अब सामने आ चुकी है ।

शादी के बंधन में बंधने जा रहे ऋचा चड्ढा और अली फज़ल के वेडिंग फ़ंक्शन से सामने आईं पहली तस्वीरें ; इकोफ्रेंडली थीम, नो फोन पॉलिसी से लेकर विंटेज वेन्यू बना रहा है इस शादी को अनूठी

होने वाले दुल्हा-दुल्हन अली फज़ल और ऋचा चड्ढा

अली फज़ल ने फ़ैशन डिजाइनर अबू जानी और संदीप खोसला के आउटफ़िट को पहना । वहीं ऋचा चड्ढा फ़ैशन डिजाइनर राहुल मिश्रा के कस्टम मेड आउटफिट में बेहद खूबसूरत नजर आई ।

ऋचा और अली फज़ल की शादी के वेन्यू से लेकर, आउटफ़िट, ज्वैलरी और इन्विटेशन कार्ड तक एकदम अलग है जो कपल की शादी को बिल्कुल अनूठी बनती है । इकोफ्रेंडली तरीके से होने वाली ऋचा और अली फज़ल की शादी का आख़िरी रिसेप्शन मुंबई में आयोजित होगा जिसमें हॉलीवुड से उनके स्पेशल गेस्ट शामिल होने वाले है । और मुंबई रिसेप्शन के लिए ऋचा और अली ने एक 176 साल पुरानी मिल को चुना है ।

शादी के बंधन में बंधने जा रहे ऋचा चड्ढा और अली फज़ल के वेडिंग फ़ंक्शन से सामने आईं पहली तस्वीरें ; इकोफ्रेंडली थीम, नो फोन पॉलिसी से लेकर विंटेज वेन्यू बना रहा है इस शादी को अनूठी

अन्य फ़िल्म स्टार्स से अलग ऋचा और अली ने अपनी शादी में 'नो फोन पॉलिसी' को नही अपनाने का फ़ैसला किया है ताकि शादी में शामिल होने वाले उनके मेहमान शादी में अच्छा समय बिता सकें । अपने विवाह समारोहों में "नो फोन पॉलिसी" अपनाने की वजह ये है की ऋचा और अली चाहते हैं की, फंक्शन्स में हरा कोई एंजॉय करे और आने वाले मेहमान आराम से अच्छा समय बिताए । उनके निमंत्रण में कहा गया है कि "अपने फोन छोड़ो और आनंद लो । इस पल को कैमरे में कैद करने की चिंता न करें । इसे वास्तविक समय में कैप्चर करें ।”

ऋचा और अली को दृढ़ता से लगता है कि जब लोग अपने आप पर प्रतिबंध नहीं लगाते हैं तो वे अधिक सहजता से रह सकते हैं । वे चाहते हैं कि लोगों के पास उनके फोन हों लेकिन फिर भी उनके समय अच्छे से बीते ।

बताया जा रहा है कि, शादी में होने वाली दुल्हन ऋचा और उनकी सहेलियों के लिए ख़ास राजस्थान से 5 मेहंदी आर्टिस्ट बुलाए गए हैं । भोजन के लिए, राजौरी गार्डन के छोले भटूरे से लेकर नटराज की चाट सहित दिल्ली भर से ऋचा के पसंदीदा व्यंजनों को ट्रिब्यूट के रूप में भोजन को मज़ेदार प्रतिष्ठित तरीके से क्यूरेट किया गया है ।

इकोफ़्रेंडली शादी की थीम के अनुरूप सजावट के लिए रीसाइकल लकड़ी, फूलों, जूट आदि तत्वों का इस्तेमाल किया गया है, जो दोनों अभिनेताओं को प्रकृति के प्रति प्रेम को दर्शाती है । ऋचा और अली प्रकृति और पर्यावरण के लिए अपने प्यार के लिए जाने जाते हैं । दोनों विभिन्न मंचों और अवसरों पर पर्यावरण के संरक्षण के बारे में बात करते रहे हैं । जोड़े ने संयुक्त रूप से अपनी टीमों की मदद से प्रयास करने का फैसला किया है ।