विकी कौशल और कैटरीना कैफ फ़ाइनली 9 दिसंबर को शादी के बंधन में बंध गए । सवाई माधोपुर के सिक्स सेंसेस फोर्ट बरवाड़ा में दोनों ने हिंदू रीति-रिवाज से शादी की और सात फ़ेरे लिए । दूल्हा दुल्हन के रूप में विकी कौशल और कैटरीना कैफ़ की जोड़ी बहुत खूबसूरत लग रही है । कैटरीना कैफ और विकी कौशल को दुल्हा-दुल्हन के रूप में देखकर उनके फ़ैंस बहुत उत्साहित हैं । और अब कैटरीना कैफ और विकी कौशल ने अपनी शादी की कुछ और तस्वीरें अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट की हैं । ये तस्वीरें उनकी हल्दी सेरेमनी की हैं जिसमें दोनों ने एक दूसरे को जमकर हल्दी लगाई ।

हल्दी सेरेमनी में एक दूसरे में डूबे हुए नजर आए कैटरीना कैफ और विकी कौशल, शेयर की वेडिंग एल्बम से कुछ तस्वीरें

कैटरीना कैफ और विकी कौशल की हल्दी

फ़ेरे से पहले हुई हल्दी सेरेमनी में विकी और कैटरीना काफ़ी उत्साहित नजर आ रहे हैं । शेयर की गई तस्वीरों में कैटरीना ने खुद विकी को हल्दी लगाई । इस दौरान दोनों एक दूसरे में डूबे हुए नजर आ रहे हैं ।

f4b037ae-3995-4024-acc4-2cd76d22223f

पिंक और व्हाइट डेकोरेशन थीम के अंतर्गत हुई हल्दी की रस्म में कैटरीना और विकी काफ़ी खूबसूरत नजर आ रहे हैं ।

Katrina-Kaif-Vicky-Kaushal-Wedding-3

शादी के दौरान जहां विकी ने आइवरी सिल्क शेरवानी पहनी वहीं कैटरीना ने लाल रंग का लहंगा पहना । लेकिन इस दौरान सबसे ज्यादा ध्यान खींचा कैटरीना की इंगेजमेंट रिंग ने । कैटरीना के हाथों में दूर से ही चमक रही इंगेजमेंट रिंग बेहद खास है ।

2857ef0c-3fc8-45d7-8a05-74e4ba87af14

खबरों की मानें तो, कैटरीना की रिंग 'टिफ़नी एंड कंपनी' ब्रांड से है । इस अगूंठी की खास बात ये है कि इसमें एक बड़ा सा नीलम और उसके चारों तरफ हीरे जड़े हुए है । लग्जरी ब्रैंड टिफनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर इसकी कीमत 9800 डॉलर है यानि भारतीय मुद्रा में इसकी कीमत करीब 7,40,735 रुपये है ।

Katrina-Kaif-Vicky-Kaushal-Wedding-The-newlyweds-share-haldi-ceremony-pictures-gush-with-happiness-and-love

वहीं विकी ने इसी ब्रांड का प्लैटिनम क्लासिक बैंड है जिसकी कीमत 1700 डॉलर है यानि करीब 1,28,580 लाख रु है ।

0a0c1ff9-52a2-4d63-8f6e-1e1e02f78379

इसके अलावा कैटरीना का मंगलसूत्र भी खूब सुर्खियां बटोर रहा है । काले मोतियों के साथ गोल्ड और डायमंड वाला ये मंगलसूत्र भी बेशकीमती है । बता दें कि कैटरीना के लहंगे से लेकर ज्वैलरी तक डिजाइनर सब्यसाची ने ही डिजाइन की है ।