1 अप्रैल को जॉन अब्राहम की एक और एक्शन पैक्ड फ़िल्म अटैक सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है । हॉलीवुड फ़िल्म से इंस्पायर इस फ़िल्म में जॉन अब्राहम इंटरनेशनल लेवल के एक्शन करते हुए नजर आएंगे । अब क्योंकि अटैक की रिलीज में बस कुछ ही दिन बचे हैं ऐसे में जॉन अब्राहम भी फ़िल्म के प्रमोशन में जी जान से जुट गए हैं । हाल ही में जॉन अब्राहम अटैक के प्रमोशनल ईवेंट में शामिल हुए जिसमें उन्होंने एक जर्नलिस्ट को ‘डम’ (dumb) कहकर बुलाया इसके अलावा यह भी कहा कि लगता आप अपना दिमाग घर पर छोड़कर आ गए है ।

5faef91c-dcc5-42ca-9215-665dcecd7077

जॉन अब्राहम की अटैक

दरअसल, प्रमोशनल इवेंट के दौरान जॉन से जब ये पूछा गया, “आपकी फिल्मों में एक्शन का ओवरडोज़ होता है । यह तब तक अच्छा लगता है जब तक आप चार या पांच लोगों से फाइट करते हुए दिखते हैं लेकिन हद तो तब हो जाती है जब आप स्क्रीन पर अकेले 200 लोगों से लड़ते हुए दिखते हैं, इसके अलावा बाइक फेंकना और अपने हाथों से हेलिकॉप्टर रोकना ये सब थोड़ा ओवरडोज एक्शन लगता है ।”

सवाल के बीच में जर्नलिस्ट को रोकते हुए जॉन ने पूछा, ”क्या आपका सवाल अटैक से रिलेटेड है ।” तब जर्नलिस्ट ने उन्हें क्लियर करते हुए कहा कि यह सवाल उनकी फिल्म सत्यमेव जयते के बारे में था ।” इस पर जॉन कहते हैं, “मुझे खेद है कि मैं तो अटैक की बात कर रहा हूं, अगर आपको इसे समस्या है तो मैं क्षमा करें । मैंने वाकई में आपको हर्ट किया है ।”

इसके अलावा जॉन ने आगे फिटनेस से संबंधित एक सवाल पर कमेंट करते हुए कहा, “शारीरिक रूप से फिट होने से ज्यादा, मैं कुछ पागल सवालों के जवाब देने के लिए मानसिक रूप से फिट होने की कोशिश कर रहा हूं क्योंकि लोग बहुत डम हैं । एक्टर ने आगे कहा कि ऐसे लग रहा है कि आप आप दिमाग छोड कर आ गए हैं । खैर कोई बात नहीं सभी की ओर से, मैं आपके लिए माफी मांगूंगा, कोई बात नहीं, आप अगली बार बेहतर करेंगे ।” आगे वह मीडिया पर्सन को अंकल बुलाते हुए कहते हैं, “अगर आप अंकल की तरह वही घिसे-पीटे सवाल करेंगे, तो आपको प्रॉब्लम होगी । आपको आज से संबंधित सवाल करने चाहिए कि अटैक खास या अनोखा क्यों है ? इस फिल्म से जुड़े सवाल पूछो ।”

राज आनंद के निर्देशन में बनी अटैक में जॉन के साथ रकुल प्रीत सिंह, जैकलीन फ़र्नांडीज, प्रकाश राज और रत्ना पाठक शाह भी लीड रोल में नजर आएंगी । फ़िल्म के ट्रेलर ने पहले ही लोगों के बीच फ़िल्म को लेकर प्रत्याशा जगा दी है ।

टैग: Attack,John Abraham