बिग बॉस के विनर, टीवी जगत के सबसे लोकप्रिय और जबरदस्त फ़ैन फ़ोलोइंग वाले अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला का असमय निधन हर किसी की आंखों को नम कर देता है । सिद्धार्थ शुक्ला का निधन न केवल उनके परिवार बल्कि उनके जानने वालों के लिए भी किसी सदमे से कम नहीं है । बिग बॉस 14 में सिद्धार्थ के साथ मेंटर बनकर नजर आईं टीवी एक्ट्रेस हिना खान भी सिद्धार्थ के असमय निधन को दुर्भाग्यपूर्ण बताती हैं । हाल ही में हिना खान ने बॉलीवुड हंगामा के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत की जिसमें उन्होंने बताया कि वह सिद्धार्थ को बहुत ज्यादा मिस करती हैं । इसी के साथ हिना खान ने सिद्धार्थ के एक सपोर्टिंग और केयरिंग पहलू को भी शेयर किया ।
हिना खान कर रही हैं सिद्धार्थ शुक्ला को मिस
सिद्धार्थ के साथ अपनी बॉन्डिंग के बारें में बात करते हुए हिना ने कहा, “सिद्धार्थ के साथ मेरी मेमोरी अमेजिंग है । मुझे याद है जब मेरे पिता का निधन हुआ था, तब सिद्धार्थ ने मुझे कॉल किया था लेकिन मैं उस वक्त कोई कॉल नहीं ले रही थी, फ़िर उसने मुझे मैसेज किया । उसके बाद मैंने सिद्धार्थ के साथ चैट करनी शुरू की । चैट के माध्यम से सिद्धार्थ ने मुझे उस दौरान बहुत संभाला । उस दुख की घड़ी में सिद्धार्थ मेरे चेहरे पर मुस्कान लेकर आए ।
मैं आज भी उसकी वो चैट्स पढ़ती हूं और फ़िर से चेहरे पर एक स्माइल आ जाती है । मैं उन चैट्स को सिद्धार्थ की फ़ैमिली के साथ शेयर करना चाहती हूं ताकि उनके चेहरे पर भी वो स्माइल आ जाए । यकीनन इससे उन्हें सिद्धार्थ का वो पहलू भी पता चलेगा जो संभवत: उन्हें नहीं पता हो ।”
वर्क फ़्रंट की बात करें तो हिना का नया म्यूजिक वीडियो 'मैं भी बर्बाद' रिलीज हो गया है । इस गाने में हिना के साथ बॉलीवुड एक्टर अंगद की जबरदस्त केमिस्ट्री फ़ैंस का दिल जीत रही है ।