जाह्नवी कपूर अपनी पहली फिल्म देवरा - पार्ट 1 के साथ कमर्शियल फिल्मों में एक लीडिंग एक्ट्रेस के रूप में बड़ी छाप छोड़ने के लिए तैयार हैं । फिल्म के हाल ही में रिलीज हुए दो गाने, ‘दाउदी’ और ‘चुट्टामल्ले’, में जाह्नवी कपूर की दिल जीत लेने वाली मौजूदगी देखने को मिली है, जिसमें उन्होंने अपने एनर्जेटिक मूव्स और जबरदस्त खूबसूरती से दर्शकों को अपना दीवाना बना लिया है।
जाह्नवी कपूर ने तमिल में दी खास स्पीच
हाल ही में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में जाह्नवी ने दिल को छू लेने वाली स्पीच दिया है, जो उनके फैंस को बहुत पसंद आया है। सबसे खास बात यह रही कि उन्होंने अपना यह स्पीच तमिल भाषा में दी है, उन्होंने अपने स्पीच में शहर से अपने जुड़ाव के बारे में बात करते हुए कहा है, “मैं आज आप सभी को यहाँ देखकर बहुत खुश हूँ। मैं कहना चाहूंगी कि चेन्नई मेरे लिए बहुत ख़ास है। मेरी माँ के साथ मेरी सभी बेहतरीन यादें चेन्नई में ही हैं। आज मैं और मेरा परिवार जो कुछ भी हैं, वह आप दर्शकों द्वारा मेरी माँ को दिए गए प्यार का नतीजा है। और इसके लिए मैं हमेशा आभारी हूँ। मुझे उम्मीद है कि मैं आप सभी से वैसा ही प्यार पा सकूंगी। मैं इसके लिए बहुत मेहनत करूंगी। देवरा मेरे लिए बहुत खास है, हम सभी ने इसमें अपना बेस्ट दिया है। मुझे उम्मीद है कि आपको यह फिल्म पसंद आएगी।”
Thangam ❤️❤️❤️ #Devara pic.twitter.com/hrf6iLdwoo
— Devara (@DevaraMovie) September 17, 2024
कुछ दिनों पहले, उनके को-स्टार जूनियर एनटीआर की एक क्लिप वायरल हुई थी, जिसमें उन्होंने जाह्नवी कपूर की भाषा पर अच्छी पकड़ की तारीफ की थी। उन्होंने कहा कि वे वाकई बहुत इंप्रेस हुए हैं! ऐसे में, जैसे-जैसे देवरा के लिए उत्साह बढ़ता जा रहा है, यह साफ है कि जाह्नवी को देखने के लिए दर्शकों की बेकरारी बढ़ रही है। हम उन्हें बड़े परदे पर चमकते हुए देखने के लिए इंतजार नहीं कर सकते!