दुनिया के प्रतिष्ठित ईवेंट में से एक मेट गाला 2018 में अपनी खूबसूरत उपस्थिती दर्ज कराने के बाद, अब दीपिका पादुकोण 71वें कांस फ़िल्म फ़ेस्टिवल के लिए फ़्रांस में पहुंच चुकी है । कांस फ़िल्म फेस्‍ट‍िवल को लेकर बॉलीवुड में भी हमेशा से एक उत्साह रहा है । पिछले कई सालों से बॉलीवुड स्टार्स इस फेस्टिवल में पहुंचकर भारतीय सिनेमा की शान बढ़ा रहे है । कांस फ़िल्म फ़ेस्टिवल के लिए दीपिका पादुकोण का फ़र्स्ट लुक सामने आ गया है जिसे देखकर कोई भी तारीफ़ किए बगैर रह नहीं पाएगा । दीपिका ने लॉरियल के चेहरे के रूप में कांस में अपने पहले दिन की मौजूदगी दर्ज कराई ।

कांस 2018 : दीपिका पादुकोण के इस लुक को देख आप भी कह उठेंगे 'वाह'

दीपिका पादुकोण ने कांस में दर्ज कराई खूबसूरत मौजूदगी

कांस 2018 : दीपिका पादुकोण के इस लुक को देख आप भी कह उठेंगे 'वाह'

कांस में पहुंची दीपिका ने इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीर शेयर की है जिसमें वो दो अलग अलग लुक में नजर आ रही हैं । एक तस्वीर में दीपिका सफेद कैजुएल टीशर्ट और ब्लू डेनिम में स्टीलेटो पहने हुए नजर आ रही है । खुले बालों में दीपिका का ये शानदार कैजुअल लुक हर किसी की तारीफ़ बटोर रहा है ।

कांस 2018 : दीपिका पादुकोण के इस लुक को देख आप भी कह उठेंगे 'वाह'

 

जबकि दूसरे लुक में दीपिका बहु-छिद्रित धारीदार पोशाक में नजर आ रही है । डीप प्लंज, ड्रामैटिक बलून स्लीव्स और फ़िटेड पेंसिल स्कर्ट में दीपिका बेहद खूबसूरत लग रही है । न्यूड लिप्स, इंटेस आईज, रेड हील्स, स्टेटमेंट ईयररिंग्स और सॉफ़्ट वेव्स में सेंटर पार्ट करे हुए दीपिका का ग्लैमरस अंदाज देखते ही बन रहा है ।

कांस 2018 : दीपिका पादुकोण के इस लुक को देख आप भी कह उठेंगे 'वाह'

दीपिका पादुकोण पहली बार 2010 में कान्स फिल्म फेस्टिवल में अपीयर हुई थीं । दीपिका कांस में 10 और 11 मई को अपना जलवा बिखेरेंगी ।

गौरतलब है कि, 71 वें वार्षिक कांस फ़ि्ल्म फ़ेस्टिवल का आयोजन 8 से 19 मई 2018 तक किया जाएगा । इसमें ऐश्वर्या राय बच्चन, प्रियंका चोपड़ा, दीपिका पादुकोण, सोनम कपूर, कंगना रनौत और हुमा कुरैशी अपना जलवा बिखेरने के लिए तैयार है ।

कांस 2018 : दीपिका पादुकोण के इस लुक को देख आप भी कह उठेंगे 'वाह'

यह भी पढ़ें : ब्रेक-अप के बाद भी दीपिका पादुकोण से जुड़ा है रणबीर कपूर का नाम, ये रहा सबूत !

कांस फ़िल्म फ़ेस्टिवल दुनियाभर के फ़िल्म जगत का बेहद प्रतिष्ठित आयोजन माना जाता है । जिसमें दुनियाभर के सितारें शामिल होते है ।