अयान मुखर्जी द्दारा निर्देशित बॉलीवुड की सबसे महंग़ी फ़िल्म मानी जा रही ब्रह्मास्त्र अपनी रिलीज से महज एक दिन दूर है । 9 सितंबर को रिलीज हो रही रणबीर कपूर और आलिया भट्ट स्टारर ब्रह्मास्त्र एडवांस बुकिंग मामले में कई बड़ी फ़िल्मों को पीछे छोड़ते हुए दिख रही है । ओपनिंग डे के लिए ब्रह्मास्त्र की एडवांस बुकिंग सभी रिकॉर्ड्स तोड़ रही है । ओपनिंग डे की एडवांस बुकिंग सेल को देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि ब्रह्मास्त्र का ओपनिंग डे कलेक्शन कई ब्लॉकबस्टर फ़िल्मों के ओपनिंग डे कलेक्शन के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ सकता है ।

Brahmastra Advance Booking Report: रणबीर कपूर और आलिया भट्ट स्टारर ब्रह्मास्त्र ने ओपनिंग डे के लिए एडवांस बुकिंग मामले में आरआरआर (हिंदी) को भी पीछे छोड़ा, बिके 1.80 लाख टिकट्स

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट स्टारर ब्रह्मास्त्र

रिपोर्टों के अनुसार, ब्रह्मास्त्र के तीन प्रमुख नेशनल मल्टीपल चेन्स में सिर्फ़ ओपनिंग डे के लिए 1.80 लाख से अधिक टिकट बिके । जिसमें से अकेले पीवीआर में ब्रह्मास्त्र के 92,023 टिकट बिके । इसके बाद आईनॉक्स और सिनेपोलिस हैं जहां फिल्म की टिकटों की बिक्री क्रमश: 65,197 और 29,938 रही ।

वर्तमान में, ब्रह्मास्त्र अकेले इन तीन थिएटर चेन्स में 1,87,158 टिकटों की एडवांस बिक्री के साथ, लगभग 10 करोड़ की कमाई अपने ओपनिंग डे पर कर लेगी । इतना ही नहीं, कई स्क्रीन्स की टिकट बिक्री की रिपोर्ट तो अभी सामने आई ही नहीं है । इसके अलावा टिकट विंडो पर जाकर भी टिकट्स बुक होंगे जिससे ब्रह्मास्त्र की ओपनिंग डे कलेक्शन में इजाफ़ा देखने को मिलेगा । ट्रेड एक्सपर्ट उम्मीद जता रहे हैं कि ब्रह्मास्त्र की ओपनिंग 30 करोड़ का आंकड़ा आसानी से छू सकती है ।

शुक्रवार के ओपनिंग डे के लिए नेशनल मल्टीप्लेक्स चेन्स [पीवीआर, सिनेपोलिस, और आईनॉक्स] की गुरुवार रात 11.45 बजे तक फ़ाइनल एडवांस बुकिंग स्टेटस इस प्रकार है -

ब्रह्मास्त्र - 1,87,158 [गुरुवार सुबह 9 बजे तक]

लाल सिंह चड्ढा - 63,000

रक्षा बंधन - 34,000

भूल भुलैया 2 - 92,000

जग जुग जियो - 54,000

गंगूबाई काठियावाड़ी – 56,000

आरआरआर (हिंदी) - 1,05,000