डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री की फ़िल्म द कश्मीर फाइल्स महामारी के बाद साल 2022 की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फ़िल्म बनकर उभरी । बॉक्स ऑफ़िस पर 252.90 करोड़ रु की कमाई करने वाली द कश्मीर फाइल्स ने कई लिहाज से बॉक्स ऑफ़िस रिकॉर्ड्स तोड़े । अपने अलग तरह के रियल सब्जेक्ट और शानदार वर्ड ऑफ माउथ की बदौलत फ़िल्म को हर तरफ़ सराहा गया । फ़िल्म की अपार सफ़लता को देख हर किसी को उम्मीद है कि फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया (एफएफआई) द कश्मीर फाइल्स ऑस्कर के लिए चुने । हालांकि इस बारें में जब बॉलीवुड हंगामा ने डायरेक्टर विवेक रंजन अग्निहोत्री से पूछा कि क्या वह ऑस्कर अनाउंसमेंट के लिए तैयार है, इसके जवाब में उन्होंने कहा, “मुझे नहीं पता । यह जूरी पर निर्भर करता है । इसका फैसला उन्हें करना है ।”

EXCLUSIVE: अगले साल द कश्मीर फाइल्स के नॉमिनेट होने पर भी फ़िल्मफ़ेयर अवॉर्ड्स में नहीं जाएंगे डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ; कहा- “मैं इस भ्रष्ट व्यवस्था का हिस्सा नहीं बनूंगा ; ऐसे अवॉर्ड्स शो स्टार किड्स के लिए फ़ैशन शो बन गए हैं”

विवेक अग्निहोत्री की फ़िल्म द कश्मीर फाइल्स

यदि भारत की आधिकारिक प्रविष्टि के रूप में द कश्मीर फाइल्स ऑस्कर के लिए चुन ली जाती है तो इसके लिए आपने कोई प्लानिंग की है ? क्योंकि निर्माताओं की ओर से बहुत काम करने की ज़रूरत होती है ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि उनकी फिल्म नामांकन की अंतिम सूची में जगह बना सके । इस पर विवेक अग्निहोत्री ने आगे कहा कि, “मैं तो सोचता भी नहीं हूं । मैं अभी गोवा में हूं, अपनी अगली फिल्म की स्क्रिप्ट लिख रहा हूं । इसलिए ईमानदारी से कहूं तो मुझे इसकी परवाह भी नहीं है ।”

यह एक फ़ैमिली पार्टी है

30 अगस्त को आयोजित हुए 67वें फिल्म फेयर अवार्ड्स समारोह में भी द कश्मीर फाइल्स के डायरेक्टर और स्टार कास्ट को नहीं बुलाया गया । और इस बात ने काफ़ी तूल पकड़ा था । जब हमने विवेक अग्निहोत्री से इस बारें में पूछा तो उन्होंने कहा, “नहीं, मुझे कोई आमंत्रण नहीं मिला । मैं बॉलीवुड नहीं हूं । इसलिए, वे मुझे क्यों आमंत्रित करेंगे ? यह एक फ़ैमिली पार्टी है । वे सब जाते हैं और खुद सेलिब्रेट करते हैं । मुझे नहीं लगता कि बॉलीवुड इंडस्ट्री का कोई सभ्य व्यक्ति भी इस पुरस्कार समारोह में शामिल होता है ।”

कश्मीर फाइल्स का अगले साल कई कैटेगरी में नॉमिनेट होना तय है । फ़िल्मफ़ेयर वॉर्ड ऑर्गेनाइज़र्स उन्हें अगले साल जरूर इंवाइट भेजेंगे, तो क्या वह तब जाएंगे ? इस पर विवेक ने कहा, “मैं नहीं जाऊंगा । मैं ऐसी घटिया जगहों पर नहीं जाता । मैं बहुत बड़ी चीजें कर रहा हूं । मैं यह सुनिश्चित करने की कोशिश कर रहा हूं कि बॉलीवुड निर्देशकों और लेखकों का सम्मान करना शुरू कर दे । तो, आप देखिए, मैं बहुत बड़ी लड़ाई लड़ रहा हूँ । जहां तक इन अवॉर्ड्स शोज की बात है, यह एक फ़ैशन शो बन गया है जिसमें स्टार किड्स शामिल होते हैं । इसलिए, मैं इस भ्रष्ट व्यवस्था का हिस्सा नहीं बनूंगा ।”

अगली फ़िल्म का टाइटल वेक्सीनेशन

इस बीच, विवेक अग्निहोत्री इस समय भारत के कोविड -19 टीकाकरण कार्यक्रम की सफलता पर आधारित अपनी अगली फिल्म की पटकथा में व्यस्त हैं । वह द दिल्ली फाइल्स भी बना रहे हैं । द कश्मीर फाइल्स की सफ़लता के बाद यह एक बहुप्रतीक्षित फिल्म है । विवेक ने खुलासा किया, "द दिल्ली फाइल्स 2024 में रिलीज होगी । मैं वैक्सीन पर अपनी फिल्म पूरी करने के बाद इस पर काम शुरू करूंगा ।”

जब विवेक अग्निहोत्री से उनकी अगली फ़िल्म के टाइटल के बारें में पूछा कि क्या उनकी अगली फ़िल्म का टाइटल वेक्सीनेशन है । तो उन्होंने कहा, “मैं जल्द ही इसके टाइटल को अनाउंस करूंगा । मैं इसके बारे में सोच रहा हूँ । हो सकता है, मैं लोगों से इसके टाइटल के ऑप्शन मांगू ।”