17 दिसंबर 2021 को थिएटर में रिलीज हुई अल्लू अर्जुन की पुष्पा: द राइज ने बॉक्स ऑफ़िस पर अपनी सफ़लता से इतिहास रच दिया । ओटीटी प्लेटफ़ॉर्म पर रिलीज होने के बावजूद भी पुष्पा अभी तक थिएटर में दर्शकों को आकर्षित कर रही है । नतीजतन फ़िल्म के बॉक्स ऑफ़िस कलेक्शन में हर दिन इजाफ़ा होता जा रहा है । हालांकि अब सिनेमाघरों में नौ हफ्ते चलने के बाद फ़िल्म का कारोबार धीमा होता दिख रहा है ।

Box Office: अल्लू अर्जुन की पुष्पा ने इस मामले में अक्षय कुमार की सूर्यवंशी को पीछे छोड़ा

अल्लू अर्जुन की पुष्पा: द राइज

अल्लू अर्जुन की पुष्पा ने कई मायने में इतिहास रचा है । वहीं थिएटर में सबसे ज्यादा दर्शक जुटाने में भी पुष्पा ने बड़ी बॉलीवुड फ़िल्मों को भी पीछे छोड़ दिया है । इसी में से एक है अक्षय कुमार की सूर्यवंशी । हालांकि अक्षय कुमार की सूर्यवंशी ने बॉक्स ऑफ़िस पर 196 करोड़ रु की कमाई लेकिन इसके बावजूद भी यह पुष्पा की तुलना में थिएटर में ज्यादा दर्शक जुटाने में पीछे रह गई ।

पुष्पा से एक महीने पहले रिलीज हुई सूर्यवंशी ने 11 मिलियन फुटफॉल दर्ज किया वहीं इसके एक महीने बाद थिएटर में रिलीज हुई पुष्पा: द राइज ने 13.10 मिलियन फुटफॉल दर्ज किया ।

अक्षय की सूर्यवंशी ने बॉक्स ऑफिस पर 196 करोड़ रु की कमाई की वहीं पुष्पा: द राइज़ के हिंदी वर्जन ने आश्चर्यजनक रूप से 107.03 करोड़ रु की कमाई की । कमाई के मामले में भले ही सूर्यवंशी ने पुष्पा को पीछे छोड़ दिया हो लेकिन अल्लू अर्जुन के फ़ैंस ने थिएटर में भारी संख्या में दर्शक जुटा कर एक नया इतिहास रच दिया ।