कॉल मी बे के बाद अब अनन्या पांडे नेटफ्लिक्स की फ़िल्म CTRL में नजर आएंगी । अनन्या पांडे की इस फ़िल्म को विक्रमादित्य मोटवाने, जिन्होंने 'सेक्रेड गेम्स' और 'जुबली' जैसे बेहतरीन शोज बनाए हैं, ने डायरेक्ट किया है । निखिल द्विवेदी के प्रोडक्शन में बनी अनन्या पांडे की CTRL तकनीक पर हमारी निर्भरता के जटिल पहलुओं को उजागर करती है ।

साइबर थ्रिलर CTRL में  AI के कंट्रोल में फ़ंसी अनन्या पांडे की लाइफ़ ; विक्रमादित्य मोटवाने और निखिल द्विवेदी की फ़िल्म का ट्रेलर आउट

अनन्या पांडे की साइबर-थ्रिलर फिल्म CTRL का ट्रेलर आउट

कंप्यूटर में 'कंट्रोल' की कमांड देने वाले CTRL बटन से इस फिल्म का टाइटल बना है । कहानी में CTRL नाम की एक ऐप भी है जो AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) बेस्ड प्लेटफॉर्म नजर आ रहा है. जो इंसान की लाइफ और खुशियों को कंट्रोल कर सकता है. फिल्म में अनन्या के किरदार का नाम नेला है जो एक आज के दौर की एक नॉर्मल यंग लड़की है ।

फिल्म के ट्रेलर में अनन्या का किरदार नेला, एक ऐसी प्लेटफार्म CTRL में शामिल होती है, जो एक AI असिस्टेंट को उसके जीवन और खुशी का प्रबंधन करने की शक्ति देती है। नेला एक दर्दनाक ब्रेकअप के बाद अपने पूर्व प्रेमी को "मिटाने" का आदेश देती है। लेकिन जब वह अचानक गायब हो जाता है, तो यह दिखाता है कि AI का हस्तक्षेप असली दुनिया में खतरनाक परिणाम पैदा कर सकता है।

CTRL को निर्देशक विक्रमादित्य मोटवानी ने निर्देशित किया है और इसे सफ़रन मैजिकवॉक्स और आंदोलन फिल्म्स के बैनर तले निखिल द्विवेदी और आर्या मेनन द्वारा प्रोड्यूस किया गया है। यह फिल्म 4 अक्टूबर 2024 को नेटफ्लिक्स पर प्रीमियर होगी।

CTRL का ट्रेलर दर्शकों के लिए एक थ्रिलिंग अनुभव पेश करता है, जिसमें तकनीक की खतरनाक ताकतों का सामना करना पड़ता है।