अपनी हालिया रिलीज फ़िल्म बद्रीनाथ की दुल्हनिया के साथ आलिया भट्ट ने दिखा दिया कि वो जो चाहे कर सकती हैं । अभिनय में अपना लोहा मनवाने के बाद अब आलिया भट्ट का कुछ दूसरा करने का प्लान है । आलिया भट्ट ने अगले छह महीनों के लिए अभिनय से समय निकालने का फैसला किया है ।
आलिया कहती हैं कि,"ये सही है । अयान मुखर्जी के साथ मेरी अगली फ़िल्म सितंबर में शुरू होने वाली है । तब तक मैं अपनी कला को और निखारने का काम करुंगी, नई चीजें सीखूंगी और अनजान अनुभवों को आत्मसात करने का काम करुंगी ।"
आलिया भट्ट के पास उनकी नई इच्छाओं की सूची है, जो वो अपनी अगली फ़िल्म शुरू होने तक सीखना चाहती हैं । "मैं पियानो बजाना सीखना चाहती हूँ । मैं कथक को भी सीखना चाहती हूं । लेकिन सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि मैं खाना पकाना सीखना चाहती हूं । मेरे पास एक नया घर है और मैं बहुत खुश हूं । मैं मेहमानों को मनोरंजित करना चाहती हूं । जब भी मेहमान घर आते हैं तो मुझे लगता है कि वो नाखुश हैं क्योंकि मैं खाना बनाने में असमर्थ हूं । इतना ही नहीं । मैं खाना बनाना खुद के लिए सीखना चाहती हूं । ऐसा इसलिए क्योंकि मुझे लगता है कि यह पूर्ण जीवन के लिए एक अनिवार्य हिस्सा है ।"
एक कलाकार के तौर पर पिआनो और कथक सीखना आलिया की सुनियोजित योजना है । "मैं कलाकार के रूप में अधिक सुसज्जित होना या सबको सीखना चाहती हूं । मुझे एहसास हुआ कि कैमरे का सामना करने के लिए अभिनय ही सिर्फ़ काफ़ी नहीं है । और भी बहुत कुछ है सीखने के लिए । मैं हरसंभव कई अनुभव इकट्ठा करने की कोशिश कर रही हूं ।"