बाहुबली जैसी ब्लॉकबस्टर फ़िल्म देने वाले अभिनेता प्रभास हाल ही में मेगाबजट बहुप्रतिक्षित फ़िल्म राधे श्याम में रोमांटिक-एक्शन अवतार में नजर आए । इस फ़िल्म में प्रभास के साथ पूजा हेगड़े भी नजर आईं थी । लेकिन राधे श्याम दर्शकों की उम्मीद पर खरी नहीं उतरी और बॉक्स ऑफ़िस पर फ़्लॉप साबित हुई । इसी के साथ प्रभास की आगामी फ़िल्मों के मेकर्स के लिए चिंता बढ़ गई है ।

प्रभास की सालार पर पड़ा राधे श्याम फ़्लॉप होने का असर ; मेकर्स ने स्क्रिप्ट में बदलावों के साथ फ़िर से शूट किए कुछ सीन्स ?

प्रभास की आगामी फ़िल्म सालार

प्रभास की राधे श्याम न केवल हिंदी भाषी क्षेत्रों में बल्कि उनके होम स्टेट आंध्र और तेलंगाना में भी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई । जिसकी वजह से डिस्ट्रीब्यूशन बिजनिस शॉक में आ गया है । वहीं प्रभास की आगामी फ़िल्म सालार के मेकर्स राधे श्याम की असफ़लता से सचेत हो गए हैं और इससे सबक लेकर उन्होंने अपनी फ़िल्म की कहानी, रिशूट्स और रिएडिट्स पर काम करना शुरू कर दिया है ।

राधे श्याम की असफ़लता का सीधा असर उनकी अगली फ़िल्म सालार पर देखने को मिल रहा है । सालार को प्रशांत नील द्वारा निर्देशित किया गया है । हैदराबाद फ़िल्म इंडस्ट्री से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, सालार की स्क्रिप्ट का गंभीर रूप से रिविजन किय जा रहा है वहीं फ़िल्म के कुछ सीन्स फ़िर से शूट किए जाएंगे । वहीं कुछ सीन्स को फ़िर से एडिट किया जाएगा । ये कहना गलत नहीं होगा कि रिलीज से पहले सालार कमियों को सुधारने की प्रक्रिया से गुजर रही है ।

जानकार सूत्र ने यह भी बताया कि, “प्रभास अपने करियर के इस संवेदनशील मोड़ पर कोई रिस्क नहीं उठा सकते । वह अब जान गए हैं कि उनके फ़ैंस उनसे एक्शन चाहते हैं । इसी को ध्यान में रखते हुए सालार में भी बदलाव किए जा रहे हैं ।”