94वें ऑस्कर अवॉर्ड सेरेमनी के दौरान हॉलीवुड एक्टर विल स्मिथ सबसे ज्यादा चर्चा में रहे । एक तरफ़ जहां विल स्मिथ को किंग रिचर्ड के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला वहीं दूसरी तरफ़ ऑस्कर अवॉर्ड सेरेमनी के दौरान विल स्मिथ ने स्टेज पर आकर कॉमेडियन क्रिस रॉक को चांटा मारा । दरअसल, 94वें ऑस्कर अवॉर्ड सेरेमनी के दौरान कॉमेडियन क्रिस रॉक ने विल स्मिथ की पत्नी जेडा पिंकेट स्मिथ के गंजेपन को लेकर मजाक किया, देखते ही देखते ये मामला इतना गरमा गया कि स्मिथ ने स्टेज पर जाकर ही क्रिस को थप्पड़ जड़ दिया । हालांकि इसके बाद विल ने अपनी ऑस्कर विनर स्पीच में एकेडमी से इसके लिए माफ़ी भी मांगी ।

f4f41df3-4abc-4ef3-8a25-47f8dccae606

 

ऑस्कर विनर विल स्मिथ

David Mack ने इस दृश्य के वीडियो को अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है, जो कि बहुत वायरल हो रहा है । जैसे ही इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर इस तरह वायरल हुआ कि विल स्मिथ टॉप ट्रेंड में शामिल हो गए । कोई उन्हें ट्रोल कर रहा है तो कोई इस घटना के लिए क्रिस रॉक को जिम्मेदार ठहरा रहा है ।

जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें देखा जा सकता है कि कैसे क्रिस रॉक (Chris Rock) ने विल स्मिथ (Will Smith) की पत्नी पत्नी जेडा पिंकेट स्मिथ का मजाक बनाया । इसी बीच विस स्मिथ मंच पर गए और उन्होंने उसे मुक्का मार दिया । जैसे ही लोगों ने यह देखा तो सब दंग रह गए । क्रिस रॉक के मुक्का मारने के बाद विल ने कहा कि मेरी पत्नी का नाम अपने मुंह से दोबारा मत निकालना और क्रिस ने जवाब दिया कि वह ऐसा नहीं करेंगे । हालांकि इस घटना के बाद विल स्मिथ को उनकी फ़िल्म किंग रिचर्ड के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड भी मिला ।

बता दें, विल स्मिथ की फिल्म किंग रिचर्ड एक ऐसे पिता की कहानी है, जो अपनी बेटियों के जन्म से पहले ही 78 पेज का उनका पूरा करियर प्लान लिख डालता है । इस फिल्म की कहानी टेनिस प्लेयर सेरेना विलियम्स और वीनस विलियम्स के पिता रिचर्ड विलियम्स की कहानी पर आधारित है। फिल्म के निर्देशक रीनाल्डो मारकस ग्रीन हैं, जबकि इसे जैक बैलिन ने लिखा है । इसके अलावा, जैन कैंपियन को 'द पावर ऑफ द डॉग' के लिए बेस्ट डायरेक्टर का अवार्ड मिला है ।

94वें एकेडमी अवॉर्ड्स/ऑस्कर (Academy Awards/Oscar) का आयोजन इस साल रव‍िवार 27 मार्च को कैल‍िफोर्न‍िया स्थ‍ित लॉस एंजेल‍िस के डॉल्बी थ‍िएटर में क‍िया गया । वहीं भारत में ऑस्कर की ब्रॉडकास्ट‍िंग 28 मार्च सुबह साढ़े 5 बजे शुरू हुई ।