TVF के संस्थापक अरुणभ कुमार निस्संदेह सबसे प्रतिभाशाली और रचनात्मक व्यक्तियों में से एक हैं। उन्होंने एक ऐसा मंच तैयार किया है, जहां से कई नए सितारे उभरे हैं, जो अब दर्शकों के दिलों पर राज कर रहे हैं। TVF ने डिजिटल कंटेंट की दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाई है, और पंचायत, कोटा फैक्ट्री, गुल्लक, अस्पिरेंट्स जैसी हिट वेब सीरीज़ के जरिए दर्शकों को शानदार कहानियां दी हैं। अरुणभ ने अपने सफर में कई मशहूर हस्तियों से मुलाकात की है, जिनमें से एक हैं बॉलीवुड के सुपरस्टार आमिर खान। आमिर खान के जन्मदिन के मौके पर अरुणभ ने उनके साथ बिताए खास लम्हों को याद करते हुए एक दिल छू लेने वाला पोस्ट साझा किया।
अरुणभ कुमार ने आमिर खान को बताया अपना गुरु
अरुणभ कुमार ने सोशल मीडिया पर आमिर खान के साथ अपनी पुरानी तस्वीरें शेयर कीं, जिनमें एक खास पल भी शामिल था, जब आमिर ने उनकी फिल्म Scared Crow के लिए उन्हें ₹1 लाख का इनाम दिया था।तस्वीरों के साथ अरुणभ ने एक भावुक नोट लिखा, “हैप्पी बड्डे टू माय कैटन कोच...कैटन, बच्चों की किताबों और सिनेमा पर गहरी बातचीत में.. भारत (और चीन?) के सबसे बेहतरीन अभिनेता और सुपरस्टार को ढेर सारा प्यार, रोशनी और शानदार कहानियों की शुभकामनाएं... जन्मदिन मुबारक हो आमिर खान सर.”
उन्होंने आमिर के साथ पहली मुलाकात का जिक्र करते हुए लिखा, “2008 में, मुझे पहली बार मंच पर आपसे मिलने का मौका मिला और फिल्ममेकिंग के लिए मुझे पहला अवॉर्ड मिला, वो भी आपसे... जो खुद अवॉर्ड शोज़ में कम ही जाते हैं, लेकिन जिनकी फिल्में मुझे कहानियां कहने के लिए प्रेरित करती रहीं। उस समय मैं बेहद नर्वस और असहज था, फटे कॉलेज टी-शर्ट में था क्योंकि मेरी कोई कमाई नहीं थी... तब आपने कहा था कि आप 'रंग दे बसंती' की टी-शर्ट इसलिए पहने हैं क्योंकि उम्र और जख्म दिखाते हैं कि हमने एक शानदार कहानी जी है... आपकी बातों ने मुझे मंच पर सुकून दिया।”
अरुणभ ने आमिर की फिल्मों को अपना सिनेमा गुरु बताते हुए लिखा, “कॉलेज के दिनों से ही आपकी कई फिल्में मेरी सीख का जरिया बनीं, जिनसे मैंने कहानी कहने और मनोरंजन को जोड़ने के तरीके सीखे। मैंने AKP (आमिर खान प्रोडक्शन्स) में असिस्टेंट डायरेक्टर की नौकरी पाने की भी कोशिश की थी...”
“सर, चाहे सिनेमा हो, कॉमिक्स हो या कैटन – आपके साथ हर बातचीत ज्ञान का एक कैप्सूल होती है, साथ ही ऐसा महसूस होता है जैसे किसी कॉलेज सीनियर से कैंटीन में बात हो रही हो, जो आपको मजेदार फंडे भी देता है और खाना भी खिलाता है... कभी नहीं सोचा था कि सबसे ज्यादा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन देने वाला इंसान सादगी और उच्च विचार का प्रतीक होगा...”