पिछले कई सालों से विद्या बालन ने अलग-अलग तरह के किरदार निभाकर अपनी बहुमुखी प्रतिभा का परिचय दिया है । परिनिता से लेकर तुम्हारी सुलु तक, विद्या बालन ने हर किसी किरदार में जान डाल दी, अपने बेहतरीन अदायगी से सभी का दिल जीत लिया । बायोपिक के ट्रेंड्स को फ़ोलो करते हुए अब ऐसा लगता है कि विद्या बालन भी इस ट्रेंड में शामिल होने का रही हैं और अपने बचपन का सपना पूरा करने जा रही है ।

यह सुनने में आ रहा है कि विद्या बालन, भूतपूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार बड़े पर्दे पर निभाएंग़ी । पत्रकार-लेखक सागरिका घोष ने ऐलान किया कि विद्या बालन ने उनकी लोकप्रिय किताब 'इंदिरा, इंडियाज मोस्ट पावरफुल पीएम (Indira, India's Most Powerful PM)' के अधिकार खरीद लिए है । अपने ट्वीट में सागरिका ने लिखा, ‘‘यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि मैंने अभी-अभी अपनी किताब ‘इंदिरा: इंडियाज मोस्ट पावरफुल प्राइम मिनिस्टर’ के फिल्म राइट्स के लिए विद्या बालन और रॉय कपूर प्रोडक्शन्स के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है । ‘इंदिरा’ को स्क्रीन पर देखना काफी अच्छा रहेगा ।’’

हालांकि विद्या बालन ने अभी तक इस खबर पर मुहर नहीं लगाई है, लेकिन उन्होंने फिल्म के अधिकारों को पाने की पुष्टि जरूर की । 9 जनवरी को उन्होंने अपने बयान में खुलासा किया कि, "मुझे खुशी है कि मैंने सागरिका घोष की किताब इंदिरा…, के अधिकारों को प्राप्त कर लिया है, क्योंकि मैं हमेशा इंदिरा गांधी का किरदार निभाना चाहती थी । अभी तक यह क्लीयर नहीं हो पाया है कि यह एक फ़िल्म बनेगी या वेब सीरिज, लेकिन इसमें कुछ समय तो जरूर लगेगा ।''

सागरिका घोष की किताब में 1975 में आपातकालीन स्थिती से लेकर इंदिर गांधी की असफ़ल शादी, उनके बेटे संजय गांधी और उनके राजनीतिक जीवन के साथ उनका इतना अच्छा रिश्ता न होने तक की सभी कहानियां है ।