यौन शोषण के खिलाफ़ आवाज उठाने के लिए हॉलीवुड से चला हैशटैग #MeToo कैम्पैन तेजी से अपने पैर पसार रहा है । जब से हॉलीवुड के दिग्गज फ़िल्ममेकर हार्वे वेनस्टेन, केविन स्पेसी, और अन्य बड़े स्टार्स यौन उत्पीडन के मामले में फ़ंसे है तब से ये कैम्पेन और मजबूत हो गया है । और अब #MeToo मूवमेंट को आगे बढ़ाते हुए एक पाकिस्तान की मशहूर गायिका, अभिनेत्री और मॉडल मीशा शफ़ी ने पाकिस्तानी कलाकार और गायक अली ज़फ़र, जिसने शाहरुख खान और आलिया भट्ट के साथ फ़िल्म डियर जिंदगी में काम किया,पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है । आपको बता दें कि अली जफ़र ने बॉलीवुड में भी काफ़ी नाम कमाया है । इसलिए भारत में अली जफ़र की काफ़ी फ़ैन फ़ोलोइंग है । हालांकि, मीशा शफ़ी के आरोपों को अली ज़फ़र ने निराधार बताया है ।

अली जफ़र पर पाकिस्तानी सिंगर मीशा शफ़ी ने लगाया यौन उत्पीडन का आरोप, अली ने कहा- सब झूठ है

अली जफ़र पर आरोप लगाते हुए मीशा शफ़ी ने #MeToo मूवमेंट को आगे बढ़ाया

हैशटैग #MeToo के साथ मीशा ने ट्वीट करके ज़फर पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है । अली पर आरोप लगाते हुए मीशा ने लिखा है कि, ''मैं ये सब कुछ इसलिए शेयर कर रही हूं क्योंकि मुझे लगता है कि मैं वही लिख रही हूं जो मेरे साथ हुआ है । मैं समाज में चल रही चुप्पी की परंपरा को तोड़ना चाहती हूं । 'हालांकि ऐसा करना आसान नहीं है लेकिन यौन उत्पीड़न पर चुप्पी साधे रखना उससे कहीं ज़्यादा मुश्किल है । मेरी अंतरात्मा मुझे चुप रहने की गवाही नहीं देती है ।''

वो आगे लिखती हैं ''मेरे माता-पिता मेरे साथ हैं । अली जफ़र ने ऐसा पहली बार नहीं किया है । ये तब नहीं हुआ जब मैं इंडस्ट्री में नई-नई थी । ये मेरे साथ उस वक़्त हुआ जब मैं अपने पैरों पर खड़ी हो चुकी थी । जब मेरी पहचान एक ऐसी औरत के रूप में बन चुकी थी जो अपने दिमाग़ से चलती है । ये हरक़त दो बच्चों की मां के साथ हुई है ।''

मीशा ने ट्वीट में लिखा है कि ''इस घटना से उनके साथ-साथ उनका पूरी परिवार भी सदमे में है । मैं अली को पिछले काफी सालों से जानती हूं. मैंने उनके साथ काम किया है । उनके इस व्यवहार से मैं आहत हूं, लेकिन ये भी सच है कि ऐसे अकेले मेरे साथ नहीं हुआ है । आज मैं ये उम्मीद करती हूं कि मेरी ये चुप्पी तोड़ना दूसरों के लिए भी मिसाल होगा । उन्हें ये लगेगा कि वो अपनी बात रख सकते हैं । हमें बोलने का अधिकार है और हम उसका इस्तेमाल करेंगे ।''

अली जफ़र ने अपने बचाव में दी ये सफ़ाई

वहीं अली ज़फ़र ने इन आरोपों को ग़लत करते हुए लिखा, ट्विटर पर लिखा हैं, ''मैं #MeToo मूवमेंट की गंभीरता से पूरी तरह वाकिफ़ हूं और इसका समर्थन भी करता हूं । मैं एक जवान बेटी और बेटे का पिता हूं । एक औरत का पति हूं और एक मां का बेटा । मैं एक ऐसा शख़्स हूं जो अपने लिए, अपने परिवार के लिए, अपने सहकर्मियों के लिए और दोस्तों के लिए अनेकों बार खड़ा हुआ है । मैं आज भी यही कर रहा हूं । मैंने ऐसा कुछ भी नहीं किया है जिसे छिपाने की ज़रूरत पड़े । चुप रहन वाकई विकल्प नहीं है ।''

'मैं मीशा शफ़ी द्वारा लगाए गए हर आरोप का खंडन करता हूं । मैं यहां उन पर किसी भी तरह का आरोप लगाने से बेहतर इस मामले को प्रैक्टिकल तरीक़े से निपटाने पर यक़ीन करता हूं ।''

ज़फ़र ने ट्वीट में लिखा है कि 'मैं इस मामले में कानूनी तरीक़े से आगे बढ़ना चाहता हूं न कि यहां या फिर सोशल मीडिया पर किसी तरह का आरोप लगाकर । यह गंभीर मामला है और मैं इससे पेशेवर तरीक़े से ही लूंगा ।'

आपको बता दें कि पाकिस्तानी सिंगर मीशा शफ़ी पाकिस्तान में एक जाना-माना नाम हैं, वह कोक स्टूडियो में अपनी शानदार परफ़ोरमेंस के लिए जानी जाती हैं । इसके अलावा फ़रहान अख्तर की फ़िल्म भाग मिल्खा भाग में मीशा ने एक छोटा सा रोल निभाया था ।

यह भी पढ़ें : ……इसलिए अली जफ़र के गाने को डब करने के लिए अरिजीत सिंह हुए राजी

अली न केवल, पाकिस्तान के दिल की धड़कन हैं बल्कि बॉलीवुड में भी बड़े पैमाने पर काम कर चुके हैं । वह तेरे बिन लादेन, मेरे ब्रदर की दुल्हन, लंदन पेरिस न्यू यॉर्क, टोटल सियापा, किल दिल और डियर जिंदगी जैसी कई बॉलीवुड फ़िल्मों में भी काम कर चुके है ।