आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बॉलीवुड हंगामा हिंदी ने सबसे पहले इरफ़ान खान और सबा कम अभिनीत बहुचर्चित फ़िल्म हिंदी मीडियम की समीक्षा आप तक पहुंचाई थी । फ़िल्म की रिलीज से पहले ही इस फ़िल्म को लेकर कई सकरामक खबरें आ रही थी, और उम्मीद के मुताबिक यह फ़िल्म बॉक्सऑफ़िस पर शानदार प्रदर्शन करने की तैयारी कर रही है ।

हिंदी मीडियम से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट यह है कि इस फ़िल्म को अब महाराष्ट्र सरकार और गुजरात सरकार द्वारा कर-मुक्त कर दिया गया है । फिल्म के निर्माता दिनेश विजान और भूषण कुमार ने फिल्म को कर मुक्त करने पर महाराष्ट्र और गुजरात के मुख्यमंत्रियों का शुक्रिया अदा किया है । भूषण कुमार ने कहा कि, ‘मैं फिल्म हिंदी मीडियम को महाराष्ट्र और गुजरात में टैक्स फ्री करने के लिए महाराष्ट्र और गुजरात के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस और विजय रुपानी का आभारी हूं और उनका शुक्रिया कहना चाहूंगा । हम आशा करते हैं कि यह फिल्म अब अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचेगी और ज्यादा से ज्यादा लोग इसका आनंद लेंगे ।'

इसी बीच, हिंदी मीडियम के मुख्य अभिनेता इरफ़ान खान ने कहा कि, 'फिल्म को टैक्स फ्री करना एक अच्छा कदम है । इससे ज्यादा से ज्यादा लोग फिल्म देख पाएंगे । फिल्म एक सामाजिक मुद्दे को उठाती है । इसलिए इसका ज्यादा लोगों तक पहुंचना जरूरी है । मुझे उम्मीद है कि फिल्म बाकी प्रदेशों में भी टैक्स फ्री की जाएगी ।'

इमरान खान के अलावा हिंदी मीडियम में पाकिस्तानी अभिनेत्री सबा कमर और दीपक डोब्रियाल अहम भूमिका में नजर आएं हैं । साकेत चौधरी द्दारा निर्देशित यह फ़िल्म आज सिनेमाघरों में रिलीज हुई है ।