नितेश तिवारी के निर्देशन में बन रही मेगाबजट रामायण की शूटिंग ज़ोर-शोर से चल रही है । प्रभु श्री राम के किरदार में नज़र आने वाले रणबीर कपूर और माता सीता के किरदार में नज़र आने वाली साईं पल्लवी अपने-अपने हिस्से की शूटिंग कर रहे हैं । वहीं अब सुनने में आ रहा है कि, रामायण में हनुमानजी का किरदार निभा रहे सनी देओल अगले साल यानि 2025 में शूटिंग शुरू करेंगे । वहीं रावण के किरदार निभाने वाले केजीएफ़ स्टार यश दिसंबर 2024 में अपने हिस्से की शूटिंग शुरू करेंगे ।

यश दिसंबर 2024 में शुरू करेंगे रामायण की शूटिंग ; हनुमानजी का किरदार निभा रहे सनी देओल बॉर्डर 2 को खत्म करने के बाद 2025 में स्टार्ट करेंगे शूटिंग

यश दिसंबर में शुरू करेंगे रामायण की शूटिंग

बता दें कि, यश फिल्म रामायण में रावण का किरदार निभाने के साथ-साथ इसके को-प्रोड्यूसर भी हैं । बॉलीवुड में उनकी एंट्री माइथोलॉजी के सबसे दमदार और खूंखार विलेन के किरदार से हो रही है । पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार यश इसी साल दिसंबर में फिल्म की शूटिंग शुरू कर देंगे । रिपोर्ट में सोर्स के हवाले से कहा गया, “यश रामायण में अपने कैरेक्टर के लिए कई लुक टेस्ट से गुज़रे हैं और वो दिसंबर में शूटिंग शुरू करने के लिए तैयार हैं । वो अपनी अगली फिल्म टॉक्सिक के अहम हिस्से की शूटिंग के बाद रामायण पार्ट 1 की टीम के साथ जुड़ जाएंगे । वो रामायण के सबसे कॉम्प्लैक्स रोल को प्ले करने को लेकर काफी एक्साइटेड हैं ।”

जहां यश रामायण की शूटिंग 2025 की पहली तिमाही तक कर पूरी कर लेंगे वहीं इसके बाद सनी देओल 2025की गर्मी में अपने हिस्से की शूटिंग शुरू करेंगे । सनी देओल इस रामायण में हनुमान का किरदार निभाने वाले हैं । बॉर्डर के सीक्वल बॉर्डर 2 की शूटिंग खत्म करने के बाद सनी देओल नितेश की रामायण से जुड़ेंगे । उन्होंने नितेश तिवारी और नमित मल्होत्रा को शूटिंग के लिए बल्क में डेट्स दे दी हैं ।

कहा जा रहा है कि 2025 के मिड में सनी देओल, यश और रणबीर कपूर साथ में फिल्म के कुछ सीन्स शूट करेंगे। रणबीर कपूर ने रामायण की 90 प्रतिशत शूटिंग पूरी कर ली है । अपने हिस्से की शूटिंग पूरी करने के बाद वह संजय लीला भंसाली निर्देशित लव एंड वॉर के लिए आगे बढ़ेंगे । माना जा रहा है कि अगस्त 2025 तक सभी किरदारों के साथ फिल्म की शूटिंग पूरा करने का लक्ष्य है । अभी से ही फिल्म के वीएफएक्स पर काम किया जा रहा है । नितेश तिवारी फिलहाल रामायण के अनाउंसमेंट वीडियो पर काम कर रहे हैं । जल्दी ही ये वीडियो लॉन्च किया जाएगा. हाल ही में बताया गया था कि फिल्म मे अमिताभ बच्चन जटायु के किरदार की आवाज़ बनने वाले हैं । यदि सब सही रहा तो रामायण का पहला पार्ट 2026 में सिनेमाघरों में रिलीज़ हो सकता है।