सबसे लोकप्रिय कॉमेडियन कपिल शर्मा एक बार फिर अपने सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाले शो, द ग्रेट इंडियन कपिल शो के नए सीजन के साथ वापसी करने के लिए तैयार हैं । कपिल शर्मा ने अपनी पूरी टीम के साथ नेटफ्लिक्स पर आने वाले द ग्रेट इंडियन कपिल शो के नए सीजन की स्ट्रीमिंग डेट अनाउंस कर दी है ।

कपिल शर्मा ने सुनील ग्रोवर, कृष्णा अभिषेक, कीकू शारदा के साथ अनाउंस किया द ग्रेट इंडियन कपिल शो का नया सीजन ; नेटफ्लिक्स पर 21 सितंबर से होगा शुरू

द ग्रेट इंडियन कपिल शो के नए सीजन के साथ कपिल शर्मा की वापसी

नेटफ्लिक्स पर हर शनिवार को द ग्रेट इंडियन कपिल शो का एक नया एपिसोड स्ट्रीम होगा । वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, “अब शनिवार होगा फनीवार क्योंकि कपिल और गैंग डबल फन-हंसी के साथ सीजन 2 लेकर आ रहे हैं ।”

नेटफ्लिक्स इंडिया के इंस्टाग्राम हैंडल पर द ग्रेट इंडियन कपिल शो के दूसरे सीजन का प्रोमो शेयर किया गया है जिसमें कपिल के साथ कृष्णा अभिषेक, राजीव ठाकुर, कीकू शारदा, सुनील ग्रोवर और अर्चना सिंह नजर आ रहे हैं । वीडियो में कपिल सभी से कहते हैं, ‘सुबह से 10-10 डोसे खा लिए तुम लोगों ने, कोई आइडिया है कि नहीं ।’ कीकू शारदा कहते हैं- ‘नहीं आ रहे आइडिया कुछ ।’ फिर अर्चना पूरन सिंह कहती हैं, ‘हर शनिवार जब अपना शो आए तो इतना फनी हो, इतना फनी हो…’ फिर कपिल कहते हैं, ‘कि आज लोग कहें कि आज शनिवार नहीं फनीवार है’ इसके सभी ठहाका मारकर हंसने लगते हैं । इसके बाद सभी मिलकर बताते हैं कि द ग्रेट इंडियन कपिल शो का दूसरा सीजन 21 सितंबर, 2024 से शुरू होने जा रहा है ।

बता दें कि कपिल शर्मा के द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो के पहले सीजन का प्रीमियर इस साल मार्च में हुआ था । शो में आमिर खान, रणबीर कपूर, सानिया मिर्ज़ा, कार्तिक आर्यन, सनी देओल, बॉबी देओल, दिलजीत दोसांझ, परिणीति चोपड़ा, एड शिरीन, क्रिकेटर रोहित शर्मा, बादशाह, नीतू कपूर, विक्की और सनी कौशल और इम्तियाज अली सहित कई सितारे मेहमान बनकर आए थे । मार्च में शुरू हुआ पहला सीजन मई में ख़त्म हो गया था ।