सलमान खान और कैटरीना कैफ़ अभिनीत टाइगर जिंदा है, जिसमें ये दोनों सुपर जासूस के किरदार में नजर आएंगे, कल सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है । टाइगर जिंदा है, साल 2013 में आई, ब्लॉकबस्टर फ़िल्म एक था टाइगर का सीक्वल है । हमने सुना है कि यशराज फ़िल्म्स के प्रोडक्शन में बनी यह फ़िल्म अंतरराष्ट्रीय और घरेलू दोनों बाजारों में बड़े पैमाने पर रिलीज की जाएगी ।

खबर है कि जहां भारत में टाइगर जिंदा है, जिसकी एडवांस बुकिंग रविवार से खुल गई थी, 4600 स्क्रीन पर दिखाई जाएगी । वहीं दुनियाभर में सलमान खान की जबरदस्त फ़ैन फ़ोलोइंग को ध्य्ना में रखते हुए, टाइगर जिंदा है को 1100 अंतरराष्ट्रीय स्क्रीन पर भी रिलीज किया जाएगा, जो कि भारतीय फ़िल्म की सबसे बड़ी अंतर्राष्ट्रीय रिलीज में से एक है । दुनिया भर में 5700 स्क्रीन पर रिलीज होने के साथ यह फ़िल्म साल 2017 का अंत एक गुडनोट पर करने का वादा करती है ।

टाइगर जिंदा है, इस साल की सबसे बहुप्रतिक्षित फ़िल्म में से एक है । यह फ़िल्म 22 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है ।