विक्रांत मैसी इन दिनों अपनी सोशल मीडिया पोस्ट, जिसमें उन्होंने एक्टिंग से ब्रेक लेने की बात कही थी, को लेकर हेडलाइन में बने हुए हैं । विक्रांत मैसी ने सोशल मीडिया पोस्ट के ज़रिए बताया कि, वह फिल्मों से अनिश्चितकाल के लिए ब्रेक ले रहे हैं और अब उनकी लास्ट फ़िल्म साल 2025 में आएगी । लेकिन जब लोगों ने विक्रांत के कहने का ग़लत मलतब निकाल लिया तो उन्होंने सामने आकर क्लियर किया की वह एक्टिंग हमेशा-हमेशा के लिए नहीं छोड़ रहे हैं बस हेल्थ इश्यू की वजह से थोड़े समय का ब्रेक ले रहे हैं और सही समय पर इंडस्ट्री में वापसी भी करेंगे । लेकिन विक्रांत के ब्रेक लेने की बात यहीं खत्म नहीं होती, मीडिया का एक वर्ग क़यास लगा रहा है कि, विक्रांत ने ये ब्रेक फरहान अख्तर की डॉन 3 के लिए लिया है जिसमें वह खतरनाक विलेन के किरदार में नजर आने वाले हैं ।
विक्रांत मैसी का एक्टिंग से ब्रेक
रिपोर्ट्स की मानें तो, विक्रांत ब्रेक लेने से पहले, फरहान अख्तर की डॉन 3 की शूटिंग कर सकते हैं । फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि 12वीं फेल अभिनेता फरहान अख्तर की डॉन 3 में रणवीर सिंह के साथ शामिल होंगे या नहीं, यह उनके प्रस्तावित ब्रेक से पहले या बाद में होगा ।
विक्रांत मैसी के एक दोस्त ने हमें विक्रांत के ब्रेक लेने के बारें में खुलकर बताया । दोस्त ने कहा, “यह थकावट नहीं है और न ही यह निश्चित रूप से बोरियत है, उसे बोरियत की क्या ज़रूरत है ? वास्तव में, उसका करियर अभी-अभी शुरू हुआ है । पहले विक्रांत को महिला केंद्रित फिल्मों में सेकेंड लीड या अन्य पुरुष लीड के रूप में कास्ट किए जाने से मेकर्स हिचकिचाते थे लेकिन12वीं फेल ने इसे बदल दिया ।”
तो फिर ब्रेक लेने का कारण क्या है ?
दोस्त ने कहा, “कुछ स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं हैं, जिन्हें विक्रांत पिछले कुछ समय से अनदेखा कर रहे हैं । हालांकि ऐसी कोई गंभीर बात नहीं है । लेकिन वह इसे अनदेखा भी नहीं कर सकते । डॉक्टरों ने उन्हें अपने अभिनय असाइनमेंट से कुछ समय के लिए ब्रेक लेने की सलाह दी है । वह एक साल या शायद उससे भी ज़्यादा समय के लिए (अभिनय से) दूर रहेंगे । बस इतना ही ।”
यह उल्लेख किया जा सकता है कि शाहरुख खान ने 2018 में आनंद एल राय की ज़ीरो के बाद अभिनय से लंबा ब्रेक लिया था । वह चार साल बाद पठान के साथ वापस लौटे । उन्होंने कभी भी छोड़ने के बारे में कोई घोषणा नहीं की ।
विक्रांत मैसी अपने शब्दों को वापस ले सकते हैं । लेकिन उन्होंने स्पष्ट रूप से घोषणा की कि वह 2025 में आखिरी बार दिखाई देंगे, उसके बाद ही वह वापस आएंगे ।
विक्रांत की एक महिला को-स्टार ने आश्चर्य व्यक्त करते हुए कहा, “ऐसा अनाउंसमेंट करने की क्या ज़रूरत थी ? हम सभी कभी-कभी ब्रेक लेते हैं, रुकते हैं । इसका मतलब यह नहीं है कि हमें सोशल मीडिया पर जाकर दुनिया को बताया जाए, ‘नहीं नहीं जाना नहीं अभी नहीं, कभी नहीं ।’ बेशक, हमसे यह कहा जाएगा क्योंकि लोग हमसे प्यार करते हैं ।”