फ़िल्मों के अलावा पर्सनल लाइफ़ को लेकर चर्चा में रहने वाली 90 के दशक की हिट जोड़ी अक्षय कुमार और रवीना टंडन एक बार फिर सिल्वर स्क्रीन पर साथ नज़र आने वाले हैं । खबरों की मानें तो, रवीना टंडन अक्षय कुमार के साथ उनकी आगामी कॉमेडी फ़िल्म वेलकम 3 यानी वेलकम टू द जंगल में नज़र आ सकती हैं । करीब दो दशक बाद एक बार फिर अक्षय कुमार और रवीना टंडन को एक साथ देखना काई मनोरंजक होने वाला है ।
वेलकम टू द जंगल में साथ नज़र आयेंगे अक्षय कुमार और रवीना टंडन
कॉमेडी फ़्रेंचाइज़ी वेलकम का तीसरा पार्ट, जिसका नाम वेलकम टू द जंगल रखा गया है में अक्षय के साथ रवीना टंडन लीड रोल में नज़र आ सकती हैं । एडवेंचरस कॉमेडी में पूरे 20 साल बाद ये जोड़ी साथ नज़र आएगी । मोहरा, खिलाड़ियों का खिलाड़ी और बारूद जैसी कई हिट फिल्मों में अक्षय और रवीना ने साथ काम किया है ।
बताया जा रहा है कि इस फिल्मं में अक्षय कुमार के अलावा अरशद वारसी, संजत दत्त, सुनील शेट्टी, दिशा पाटनी और जैकलीन फर्नांडिस लीड रोल में होगी । हालाँकि मेकर्स द्वारा रवीना टंडन को कास्ट करने की आधिकारिक पुष्टि होना अभी बाक़ी है ।
फिरोज नाडियाडवाला के प्रोडक्शन में बनने वाली फ़िल्म वेलकम टू द जंगल अगले साल क्रिसमस 2024 में रिलीज़ होगी । फ़िरोज़ नाडियाडवाला ने बॉलीवुड हंगामा के साथ हुई ख़ास बातचीत में फ़िल्म की कहानी के बारें में बताया, “इसमें बहुत मजबूत और भावनात्मक देशभक्ति का टच होगा । फिल्म का 65-70% हिस्सा जंगल में सेट किया जाएगा । हमें उम्मीद है कि फ़िल्म की शूटिंग अगले साल शुरू हो जाएगी । हमारे साथ रियल लाइफ़ पूर्व-सैन्य लोग होंगे जो हमें बताएँगे कि बड़ीबंदूकें, आरपीजी, एसएएम (सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल) और ऐसे अन्य ठोस सैन्य हार्डवेयर को कैसे हैंडल करना है ।”