बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 के विनर और फेमस यूट्यूबर एल्विश यादव एक बार फिर सुर्ख़ियों में आ गए हैं । एल्विश यादव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है । इस वीडियो में एल्विश जयपुर के रेस्टोरेंट में एक शख्स को जोर से थप्पड़ मारते दिखाई दे रहे हैं । हालांकि इसके बाद एल्विश यादव ने अपना बयान भी जारी किया है जिसमें उन्होंने उस शख़्स को थप्पड़ मारने की वजह का भी खुलासा किया है । कहा जा रहा है कि, एक अज्ञात व्यक्ति ने एल्विश यादव के परिवार पर गंदा कमेंट किया था जिसे सुनकर एल्विश नाराज़ हो गए और उन्होंने गुस्से में उस गाली का जवाब थप्पड़ से दिया ।

Viral Video: एल्विश यादव ने रेस्तरां में एक शख़्स को जड़ा थप्पड़ ; वीडियो वायरल होने पर कहा- “उसकी गाली का जवाब मैंने थप्पड़ से दिया, इसका मुझे कोई पछतावा नहीं है”

एल्विश यादव में शख़्स को मारा थप्पड़

यह घटना जयपुर के एक हाई-प्रोफाइल रेस्तरां में हुई । रविवार की रात यूट्यूबर एल्विश जयपुर के एक रेस्टोरेंट से बाहर आ रहे थे तभी वह पीछे मुड़े और एक शख़्स को थप्पड़ जड़ देते हैं । देखते ही देखते ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो जाता है ।

इसके बाद एल्विश ने सोशल मीडिया पर अपनी एक ऑडियो क्लिप पोस्ट की जिसमें उन्होंने कहा है, “देखो भाई मैटर ये कि ना मेरे को लड़ाई करने का शौक है, ना हाथ उठाने का शौक है । मैं अपने काम से काम रखकर नॉर्मल चलता हूं । जो फोटो खिंचवाने को कहता है, फोटो खिंचवाता हूं । और तुम्हे दिख रहा है कि साथ में पुलिस भी चल रही है और कमांडो भी हैं कि कुछ गलत कर दिया और पता नहीं चलेगा । लेकिन अगर कोई मुझे मां-बहन की गाली देगा तो मैं नहीं छोड़ूंगा । उसने मुझे बोला और मैंने जाके उसे दे । उसने गाली बकी तो मैंने उसे दे दिया । मैं अपने स्टाइल का हूं। वो मुंह से बोलता है, हम मुंह से नहीं बोल पाते भाई ।

View this post on Instagram

A post shared by ???? (@elvishfamily)