बॉलीवुड एक्टर विक्रांत मैसी ने एक्टिंग से दूर जाने वाले बयान से सभी को हैरान कर दिया था । सोमवार को विक्रांत मैसी ने सोशल मीडिया पोस्ट के ज़रिए बताया कि, वह फिल्मों से अनिश्चितकाल के लिए ब्रेक ले रहे हैं और अब उनकी लास्ट फ़िल्म साल 2025 में आएगी । इस ऐलान के बाद हर कोई सोच में पड़ गया कि अचानक एक्टर ने कैसे अपने करियर के पीक पर एक्टिंग को अलविदा कहने का सोच लिया । आखिर ऐसा हुआ क्या होगा ? लोगों ने उनके पोस्ट के कई मतलब निकाले लेकिन अब विक्रांत मैसी ने खुद ही अपने कहे का असली मतलब बताया है ।
विक्रांत मैसी का यूटर्न
सबसे पहले तो विक्रांत ने यह क्लियर किया की सभी ने उनके कहे का ग़लत मलतब निकाला है । विक्रांत ने यह भी बताया कि वो रिटायर नहीं हो रहे हैं और ना ही इंडस्ट्री को अलविदा कह रहे हैं । न्यूज 18 से बातचीत में विक्रांत ने अपनी बात का सही मतलब बताते साफ किया, “मैं रिटायर नहीं हो रहा हूं. मुझे बस लंबा ब्रेक चाहिए । मैं घर को मिस करता हूं, मुझे बस लंबा ब्रेक चाहिए और मेरी सेहत भी ठीक नहीं चल रही है । लोगों ने मेरी पोस्ट का ग़लत मतलब निकाला है ।
विक्रांत ने अपने पिछले बयान को ग़लत समझे जाने पर एक आधिकारिक बयान जारी करते हुए एक्टिंग के प्रति अपना प्यार जाहिर करते हुए कहा, “अभिनय ही वह सब है, जो मैं कर सकता हूँ । और इसने मुझे वह सब कुछ दिया है जो मेरे पास है । मेरे शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ा है । मैं बस कुछ समय के लिए आराम करना चाहता हूँ, अपने काम को बेहतर बनाना चाहता हूँ । मैं इस समय एकरसता महसूस कर रहा हूँ । मेरी पोस्ट का गलत अर्थ लगाया गया है कि मैं अभिनय छोड़ रहा हूँ या इससे संन्यास ले रहा हूँ । मैं अपने परिवार और स्वास्थ्य पर ध्यान देने के लिए कुछ समय के लिए आराम करना चाहता हूँ । जब सही समय आएगा तो मैं वापस आ जाऊँगा ।”
विक्रांत ने तो साफ कर दिया कि वो शोबिज में वापसी जरूर करेंगे लेकिन कब इस बारें में कुछ भी शेयर नहीं किया । बता दें कि, विक्रांत की आने वाले दिनों में विक्रांत की दो फ़िल्में रिलीज़ होनी है ।
बता दें कि, पिछले साल आई विधु विनोद चोपड़ा की फिल्म 12वीं फेल से स्टारडम हासिल करने वाले विक्रांत ने में फैंस का आभार जताते हुए सोशल मीडिया पर अपनी पोस्ट में लिखा, “नमस्ते, पिछले कुछ साल और उससे पहले का समय शानदार रहा है । मैं आप सभी को आपके समर्थन के लिए धन्यवाद देता हूं। लेकिन जैसे-जैसे मैं आगे बढ़ रहा हूं, मुझे एहसास हुआ कि ये समय फिर से संभलने और घर वापसी का है। एक पति, पिता और बेटे के रूप में। एक एक्टर के रूप में भी। इसलिए 2025 में, हम एक-दूसरे से आखिरी बार मिलेंगे। जब तक समय सही न लगे। आखिरी 2 फिल्में और कई सालों की यादें। फिर से धन्यवाद। हर चीज के लिए और बीच में जो कुछ भी हुआ उसके लिए। हमेशा आभारी रहूंगा ।”