साल का अंत बहुप्रतीक्षित पारिवारिक मनोरंजक फिल्म बेबी जॉन की रिलीज के साथ धमाकेदार तरीके से होने जा रहा है । वरुण धवन स्टारर बेबी जॉन का क्रेज बरकरार रखने के लिए अब मेकर्स फ़िल्म के ट्रेलर को लॉन्च करने की तैयारी कर चुके हैं । मेकर्स 9 दिसंबर को लगभग 10,000 की भारी भीड़ के बीच पुणे में बेबी जॉन का ग्रैंड ट्रेलर लॉन्च करने वाले हैं ।
वरुण धवन करेंगे बेबी जॉन का ट्रेलर
प्रतिभाशाली अभिनेता वरुण धवन, कीर्ति सुरेश, वामिका गब्बी, जैकी श्रॉफ, निर्माता मुराद खेतानी और एटली बेबी जॉन के ट्रेलर का अनावरण करने के लिए मौजूद रहेंगे। सितारों से सजी यह पार्टी मशहूर डीवाई पाटिल कॉलेज में होगी, जहां बेबी जॉन का धमाकेदार ट्रेलर पहली बार दिखाया जाएगा । वरुण धवन ने हाल ही में शहर में 100 फीट का एक विशाल पोस्टर लॉन्च किया था ।
बेबी जॉन, में वरुण धवन को पहले कभी न देखे गए अवतार में नजर आने वाले हैं । वहीं जैकी श्रॉफ भी एक खतरनाक विलेन के रूप में नजर आएँगे । बेबी जॉन राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेत्री कीर्ति सुरेश की बॉलीवुड में पहली फिल्म है । इस फिल्म में बेहद प्रतिभाशाली वामिका गब्बी और राजपाल यादव भी हैं ।
एटली और सिने1 स्टूडियो के सहयोग से जियो स्टूडियो द्वारा प्रस्तुत, बेबी जॉन ए फॉर एप्पल स्टूडियो और सिने1 स्टूडियो का प्रोडक्शन है और 25 दिसंबर 2024 को रिलीज़ होगी।