पुष्पा फ्रेंचाइजी से तेलुगू अभिनेता अल्लू अर्जुन ने हिंदी ऑडियंस में अपनी ऐसी पावर दिखाई है की अब हिंदी भाषी लोग भी उनकी फ़िल्मों का खुले दिल से स्वागत करते हैं । 2021 में आई पुष्पा 1: द राइज से इसकी शुरुआत हुई और हाल ही में रिलीज हुई पुष्पा 2: द रूल ने भी ये फ़ायर मेंटेन रखी । 5 दिसंबर को बड़े पैमाने पर दुनियाभर में रिलीज हुई अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2: द रूल को हिंदी में उन सभी सुपरस्टार्स से बड़ी ओपनिंग मिली है, जो हिंदी फिल्म इंडस्ट्री यानी बॉलीवुड के सबसे बड़े स्टार कहे जाते हैं । पुष्पा 2: द रूल (हिंदी) रिलीज के पहले दिन अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फ़िल्म बनकर सामने आई है । मास एंटरटेनर को हिंदी ऑडियंस के प्यार ने ऐतिहासिक फिल्म बना दिया है।

Pushpa 2 (Hindi) Box Office: दो दिन में ही अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2: द रूल ने किया बॉक्स ऑफिस पर राज ; 131 करोड़ रु के कलेक्शन के साथ बनी 2024 की सबसे बड़ी फ़िल्म

अल्लू अर्जुन ने पुष्पा 2: द रूल ने क्रॉस किया 100 का आंकड़ा

अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2: द रूल पूरी दुनिया में वाइल्ड फ़ायर की तरह फ़ैल गई है । 5 दिसंबर को बड़े पैमाने पर दुनियाभर में रिलीज हुई अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2: द रूल ने अपनी ओरिजनल भाषा में ही नहीं बल्कि डब्ड वर्जन में भी बॉक्स ऑफिस विजेता बन गई है । पुष्पा 2 को हिंदी में उन सभी सुपरस्टार्स से बड़ी ओपनिंग मिली है, जो हिंदी फिल्म इंडस्ट्री यानी बॉलीवुड के सबसे बड़े स्टार कहे जाते हैं । पहले दिन 72 करोड़ रुपये की रिकॉर्ड ब्रेकिंग कमाई करने वाली पुष्पा 2 अपनी रिलीज के दूसरे दिन भी रिकॉर्ड बनाने में पीछे नहीं रही ।

पुष्पा 2 ने अपनी रिलीज के दूसरे दिन यानी शुक्रवार को 59 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया । इस तरह फ़िल्म अब तक कुल 131 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर चुकी है । उम्मीद जताई जा रही है की पुष्पा 2 आज ही 200 करोड़ क्लब में एंट्री ले लेगी ।

पुष्पा 2 को देखने के लिए दर्शक भारी संख्या में थिएटर आ रहे हैं । सुबह और दोपहर के शो की शुरुआत तो अच्छी रही, लेकिन असली जादू शाम और रात के शो में शुरू हुआ, जब हाउसफुल के संकेत फिर से दिखने लगे । वीकेंड आने के कारण, दर्शक भारी संख्या में सिनेमाघरों में उमड़ पड़े और यहां तक कि सिंगल स्क्रीन और मल्टीप्लेक्स में भी परिवार के साथ भीड़ देखी जा रही है । नतीजतन, फिल्म ने एक बड़ी अर्धशतक बनाया और न केवल इसने आसानी से 50 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार किया, बल्कि उससे भी आगे निकल गई ।

पुष्पा 2 महज़ दो दिनों में आठवीं सबसे अधिक कमाई करने वाली डब हिंदी फिल्म बन गई है। अल्लू अर्जुन अभिनीत इस फिल्म के हिंदी डब संस्करण ने अब तक दो दिनों में 131 करोड़ रुपये की कमाई की है। ऐसा करके, इसने बाहुबली: द बिगिनिंग के पूरे लाइफ़टाइम कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया है, जिसने अपने हिंदी में कुल 118.7 करोड़ रु का लाइफ़टाइम कलेक्शन किया था ।

सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली हिंदी डब फ़िल्में :-

बाहुबली 2: द कन्क्लूज़न – 510.9 करोड़ रु

केजीएफ चैप्टर 2 – 434.70 करोड़ रु

कल्कि 2898 एडी – 294.25 करोड़ रु

आरआरआर – 274.31 करोड़ रु

2.0 – 189.55 करोड़ रु

सलार – 153.84 करोड़ रु

साहो – 142.95 करोड़ रु

पुष्पा 2 – 131 करोड़ रु

बाहुबली: द बिगिनिंग – 118.7 करोड़ रु