देश में कोरोना का विकराल रूप देखने को मिल रहा है । हर दिन संक्रमित होने की वालों की संख्या दिन-ब-दिन बढ़ती ही जा रही है । महामारी के इस दौर में ऑक्सीजन, आईसीयू बेड, वैक्सीन जैसी चीजों की डिमांड बढ़ती जा रही है । ऐसे में बॉलीवुड सितारें लगातार लोगों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं । इसी में से एक नाम है वरुण धवन का, जो इस मुश्किल घड़ी में कोरोना पीड़ितों की मदद के लिए आगे आए हैं । क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के बाद अब अभिनेता अभिनेता वरुण धवन भी मिशन ऑक्सीजन इंडिया के साथ हाथ मिलाकर अस्पतालों में ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर दान करने के लिए मदद करेंगे ।

कोरोना पीड़ितों की मदद के लिए वरुण धवन जुड़े मिशन ऑक्सीजन इंडिया से, अस्पतालों को पहुंचा रहे हैं ऑक्सिजन कॉन्सेंट्रेटर

वरुण धवन बने मिशन ऑक्सीजन इंडिया का हिस्सा

देश COVID-19 की दूसरी लहर के कारण एक कठिन दौर से गुजर रहा है ऐसे में इस महामारी से निपटने के लिए वरुण ने मिशन ऑक्सीजन इंडिया के साथ साझेदारी की है । पिछले साल विभिन्न पहलों के माध्यम से मदद और समर्थन करने के बाद, अभिनेता अब इस पहल के माध्यम से ऑक्सीजन की आवश्यकता को पूरा करने और देश भर के अस्पतालों में ऑक्सीजन सांद्रता उपलब्ध कराने में मदद करेंगे ।

वरुण ने सोशल मीडिया के माध्यम से बताया कि पहला शिपमेंट भारत पहुंच चुका है और 14 अस्पतालों में रवाना किया जा चुका है ।

कोरोना पीड़ितों की मदद के लिए वरुण धवन जुड़े मिशन ऑक्सीजन इंडिया से, अस्पतालों को पहुंचा रहे हैं ऑक्सिजन कॉन्सेंट्रेटर

View this post on Instagram

A post shared by VarunDhawan (@varundvn)

वर्क फ़्रंट की बात करें तो, वरुण की आगामी फ़िल्में है जुग जुग जियो, भेड़िया इत्यादि ।