सोनाक्षी सिन्हा, जो हाल ही में केबीसी में रामायण से जुड़े सवाल का गलत जवाब देने के कारण बुरी तरह से ट्रोल हुई,एक बार फ़िर निशाने पर आ गई है । सबसे पहले बता दें कि, सोनाक्षी सिन्हा ने शुक्रवार 20 सितम्बर को अमिताभ बच्चन के गेम शो कौन बनेगा करोड़पति में कर्मवीर स्पेशल एपिसोड में बतौर गेस्ट एंट्री की थी । इस दौरान उनके साथ हॉट सीट पर राजस्थान की रूमा देवी भी बैठी हुई थी । शो में रामायण से संबंधित सवाल 'हनुमान जी किसके लिए संजीवनी बूटी लेकर आए थे' का जवाब नहीं पता होने के कारण सोनाक्षी को खूब आलोचनाएं झेलनी पड़ी । और अब इसमें उत्तर प्रदेश के श्रम कल्याण परिषद चेयरमैन, मंत्री सुनील भराला ने सोनाक्षी पर निशाना साधा है ।

सोनाक्षी सिन्हा के 'रामायण ज्ञान' पर भड़के यूपी मिनिस्टर, सोनाक्षी को कहा 'धन पशु'

सोनाक्षी सिन्हा पर भड़के यूपी के मंत्री

श्रम कल्याण परिषद चेयरमैन, मंत्री सुनील भराला ने सोनाक्षी को रामायण से जुड़ी जानकारी नहीं होने के कारण उन्हें 'धन पशु' बताया है । मंत्री के अनुसार आधुनिक समय में ये लोग सिर्फ पैसे के पीछे भागते हैं । इन्हें सिर्फ पैसा कमाने और खुद पर इसे खर्च करने की परवाह रहती है । इन्हें इतिहास और भगवान के बारे में कोई जानकारी नहीं । इनके पास सीखने का वक्त नहीं है । इससे दुखद और कुछ नहीं हो सकता ।

आपको बता दें कि, शो के दौरान जब सोनाक्षी के सामने सवाल आया तो वह इस पर अटक गई और उन्होंने इसके जवाब के लिए लाइफलाइन का सहारा लिया । हालांकि सोनाक्षी के इस रूप पर अमिताभ खुद भी हैरान थे । उन्होंने जवाब लॉक होने के बाद हैरानी जाहिर करते हुए कहा था कि यह बहुत ही अजीब है कि सोनाक्षी को रामायण से संबंधित आसान से सवाल का सही जवाब पता नहीं, जबकि वे जिस घर में रहती हैं, उसका नाम रामायण है, उनके पिता का नाम शत्रुघ्न है, जिनके तीन भाई राम, लक्ष्मण और भरत हैं और खुद सोनाक्षी के भाई लव और कुश हैं ।

यह भी पढ़ें : HOT! दबंग की सीधी-साधी ‘रज्जो’ सोनाक्षी सिन्हा ने मालदीव में दिखाया अपना हॉट लुक

गौरतलब है कि इसके बाद सोनाक्षी बुरी तरह से सोशल मीडिया पर ट्रोल हुई । और इसके बाद सोनाक्षी ने सभी ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया । सोनाक्षी ने लिखा, "प्रिय जागे हुए ट्रोल्स । मुझे पायथागोरस प्रमेय, मर्चेंट ऑफ वेनिस, पीरियाडिक टेबल, मुगलों की वंशावली और क्या क्या याद नहीं है, वो भी नहीं याद । अगर आपके पास काम नहीं है और इतना टाइम है तो प्लीज ये सब पर भी मीम्स बनाओ न । मुझे मीम्स पसंद हैं।"