पिछले दिनों रनौत सिस्टर्स- कंगना रनौत और रंगोली चंदेल ने तापसी पन्नू पर हमला बोल दिया जब उन्होंने कंगना रनौत के लिए 'डबल फ़िल्टर' वाला बयान दिया । बता दें कि तापसी ने कंगाना को सलाह देते हुए कहा था कि वो कुछ भी बोलने से पहले डबल फिल्टर लगाया करें । इसके बाद तापसी की बहन रंगोली तापसी पर भड़क गई और उन्होंने तापसी को कंगना की 'सस्ती कॉपी' कह दिया । हालांकि रंगोली के इस बयान के बाद तापसी ने कुछ रिएक्शन नहीं दिया लेकिन अब तापसी ने खुलकर इस मुद्दे पर बोला और अपने बयान पर अड़े रहते हुए कंगना से माफ़ी मांगने से साफ़ इंकार किया है ।

कंगना रनौत के लिए 'डबल फ़िल्टर' बयान पर तापसी पन्नू ने अब जाकर दिया एपिक रिएक्शन

तापसी पन्नू अपने मत से सहमत हैं

तापसी, जो इन दिनों अपनी आगामी फ़िल्म मिशन मंगल के प्रमोशन में जोर-शोर से जुटी हुई है, से जब इस बारें में पूछा गया क्या वह अपने 'डबल फ़िल्टर' वाले बयान को लेकर कंगना से माफ़ी मांगेगी तो तापसी ने क्लीयर किया कि, वह कभी भी कंगना रनौत से उनके ईमानदार मत के लिए क्षमा नहीं मांगेगी ।

तापसी ने मीडिया से बात करते हुए कहा, कि ‘किसी को भी फिल्टर की आवश्यकता तब होती है, जब वह कुछ प्रिटेंड नहीं कर रहा होता है और तब उसके मस्तिष्क और मुंह के बीच में कोई फ़िल्टर नहीं होता । इसलिए मैं मानती हूं कि यह एक वक्तव्य था और इसे नकारात्मक वक्तव्य के तौर पर नहीं लेना चाहिए ।

मेरी बहन मुझसे भी कहती रहती कि मुझे अपना मुंह खोलने के पहले फिल्टर लगाने की आवश्यकता है । यह सही भी है क्योंकि कई बार मेरे सही मत मुझे परेशानी में डाल देते हैं । तो मैं कोई भी विषय पर प्रतिक्रिया देने के पहले फिल्टर लगा लेती हूं । जोकि नकारात्मक नहीं है लेकिन कुछ अलग लोगों ने इसे नकारात्मक तौर पर लिया और मैं उनके परसेप्शन को बदलना नहीं चाहती ।'

इससे पहले तापसी ने कहा था कि, 'मैं सच में इसके लिए उनसे बिल्कुल माफी नहीं मांगूगीं । मुझे नहीं पता कि क्या घुंघराले बालों पर उनका पेटेंट है । मैं घुंघराले बालों के साथ ही पैदा हुई । शायद मेरे पैरेंट्स की इसमें गलती है । इसके अलावा मुझे नहीं पता कि मैंने क्या कॉपी किया है । अगर मैं कंगना जैसी अच्छी एक्ट्रेस को कॉपी करती भी हूं तो मैं इसे कॉम्प्लीमेंट समझती हूं ।

हां मैं भी खुद को सस्ती कहूंगी । क्योंकि मैं हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस नहीं हूं । आप इसके लिए मुझे सस्ती कह सकते हैं । मैं ऐसे लोगों को जवाब नहीं दूंगी जो मेरे लिए मायने ना रखते हों । मैं आप लोगों को जवाब जरूर दूंगी क्योंकि मीडिया के जरिए ही मैं अपने फैंस को बता सकती हूं कि मैं क्या हूं ।'

यह भी पढ़ें : 'शूटर दादी' तापसी पन्नू ने मौका पाते ही वरुण धवन के कंधे पर रखकर चलाई रंगोली चंदेल पर 'बंदूक' ?

तापसी की आगामी फ़िल्म मिशन मंगल की बात करें तो भारत द्वारा सफलता से मंगल ग्रह पर भेजे गए मंगलयान की कहानी पर आधारित मिशन मंगल में अक्षय कुमार,तापसी पन्नू, विद्या बालन, कृति कुल्हरी, नित्या मेनन और शरमन जोशी लीड रोल में नजर आएंगे । जगन शक्ति द्दारा निर्देशित यह फ़िल्म 15 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी ।