फ़ाइनली वरुण धवन ने सनी देओल की वॉर ड्रामा बॉर्डर 2 में ऑफ़िशियल एंट्री ले ली है । पिछले हफ़्ते, ही हमने बॉलीवुड हंगामा पर इस खबर की एक्सक्लूसिव जानकारी दी थी, और अब मेकर्स ने भी वरुण धवन के बॉर्डर 2 में शामिल होने की खबर को एक पोस्ट से कन्फर्म कर दिया है । वहीं सनी देओल ने भी अपनी बटालियन में वरुण धवन का स्वागत किया है । बॉर्डर 2 वरुण धवन की पहली वॉर ड्रामा होगी ।
सनी देओल ने बॉर्डर 2 में किया वरुण धवन का स्वागत
सनी देओल ने फ़ाइनली बॉर्डर 2 के पहले ऑफ़िशियल स्टार का नाम अनाउंस कर दिया है । सनी देओल ने वरुण धवन का बॉर्डर 2 वेलकम करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा, “बॉर्डर 2 की बटालियन में फ़ौजी वरुण धवन का स्वागत है”
बता दें कि बॉर्डर 2 में वरुण धवन की एंट्री की खबर सबसे पहले बॉलीवुड हंगामा ने दी थी । बॉलीवुड हंगामा के क़रीबी सूत्रों ने कन्फर्म किया है कि, “बॉर्डर 2 के निर्माताओं भूषण कुमार और जेपी दत्ता की बॉर्डर 2 में सनी देओल के साथ वरुण धवन को साइन किया है । बॉर्डर 2 में वरुण धवन सनी देओल के साथ एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे । इस दमदार कास्टिंग के साथ फिल्म निश्चित रूप से प्रत्याशा को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगी ।”
सूत्र ने आगे बताया, “निर्माताओं ने फिल्म में एक प्रमुख भूमिका के लिए वरुण को चुना है । यह फिल्म उनके करियर में एक बड़ी उपलब्धि साबित हो सकती है, क्योंकि बॉर्डर 2 दर्शकों के बीच एक खास जगह रखती है । फ़िल्म की कास्टिंग निश्चित रूप से फिल्म की अपील को बढ़ा रही है।”
अनुराग सिंह द्वारा निर्देशित बॉर्डर 2 को टी-सीरीज़ और जेपी दत्ता की जे.पी. फ़िल्म्स प्रस्तुत कर रहे हैं । भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, जेपी दत्ता और निधि दत्ता द्वारा निर्मित, यह फिल्म 23 जनवरी, 2026 को बड़े पैमाने पर रिलीज़ होगी ।