शनिवार के दिन, बेहद सक्रिय करणी सेना ने अपने पूरे होशो-हवास में पद्मावत फिल्म के खिलाफ अपने लंबे चले विरोध को वापस लेने का फैसला किया । अपने दावों से एकदम पलटी मारते हुए, अब करणी सेना कहती है कि पद्मावत,राजपूत समुदाय की महिमामंडन करती है और इसलिए वो अब गुजरात, राजस्थान और मध्यप्रदेश में पद्मावत को रिलीज कराने में मदद करेंगे ।

“I-still-don%u2019t-know-what-they-were-protesting-about”-Sanjay-Leela-Bhansali-on-the-Karni-Sena-withdrawing-its-protest-against-Padmaavat

भंसाली को समझ नहीं आया पद्मावत का विरोध

निर्देशक संजय लीला भंसाली इस मुद्दे पर स्पष्ट रूप से सतर्क थे । "मुझे कभी समझ नहीं आया कि फ़िल्म का विरोध किस चीज को लेकर था । मैं अभी तक नहीं समझा हूं । मैं इस बात से बेहद खुश हूं कि फिल्म रिलीज हो गई है और व्यापक रूप से इसकी सराहना की जा रही है । बेशक हम चाहते हैं कि हमारी फिल्म उन राज्यों में भी रिलीज हो जाए जहां यह अभी तक जारी नहीं हुई है ।''

यह भी पढ़ें : पद्मावत में जौहर सीन के बचाव में उतरीं दीपिका पादुकोण, कहा-कुछ गलत नहीं किया

हालांकि भंसाली इस पर कुछ नहीं कहेंगे, लेकिन फिल्म के करीबी टीम के सदस्य इस बात से हैरान है कि करणी सेना ने अचानक शांत होने का फैसला क्यों किया । "यह सब बहुत अजीब है । दंगे, फ़िल्म इंडस्ट्री की चुप्पी, जिस तरह से पद्मावत को ललकारा गया था, और अब यह अचानक फ़िल्म के रिलीज़ होने के बाद शांत हो जाता है और पूरा राजपूत विरोध नकली निकाला और पूरी तरह से बदनाम हो गया ।''