जहीर इकबाल से शादी के बाद सोनाक्षी सिन्हा लगातार चर्चा में बनी हुई है । लेकिन इस बार वह करोड़ों की डील को लेकर हेडलाइन में हैं । रिपोर्ट्स के मुताबिक़, हाल ही में सोनाक्षी सिन्हा ने मुंबई के पॉश इलाके बांद्रा में स्थित लग्ज़री फ्लैट को 22.50 करोड़ रुपये में बेचकर उस पर 61% का मुनाफा कमाया है ।
सोनाक्षी सिन्हा ने बेचा अपना बांद्रा का लग्ज़री फ्लैट
सोनाक्षी का यह अपार्टमेंट मुंबई की एक सबसे चर्चित क्षेत्र बांद्रा पश्चिम में बना हुआ था जिसे उन्होंने 2020 में ख़रीदा था । 4 BHK अपार्टमेंट का कारपेट एरिया 391.2 वर्ग मीटर (लगभग 4,211 वर्ग फीट) और निर्मित क्षेत्रफल 430.32 वर्ग मीटर (लगभग 4,632 वर्ग फीट) था । फ्लैट के साथ और तीन कार पार्किंग एरिया भी शामिल है ।
सोनाक्षी सिन्हा ने मूल रूप से मार्च 2020 में 14.0 करोड़ रुपये में यही अपार्टमेंट खरीदा था जिसे अब उन्होंने 22.50 करोड़ रुपये में बेच दिया है । यानी पिछले 5 सालों में सोनाक्षी को 61% का मुनाफा हुआ ।