भारतीय सिनेमा की पहली ब्लॉकबस्टर सुपरहीरो फ्रेंचाइजी कृष के चौथे पार्ट, कृष 4 का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं लेकिन उनका ये इंतज़ार लंबा, और लंबा होता जा रहा है । 2013 में आई ऋतिक रोशन कृष 3 के रिलीज के करीब 12 साल बाद अभी तक सिर्फ़ कृष 4 को लेकर यही ख़बरें आ रही हैं कि फ़िल्म अभी स्क्रिप्टिंग स्टेज में है । लेकिन अब फाइनली, फ़िल्म के मेकर राकेश रोशन ने कृष 4 में हो रही देरी की असली वजह सबके सामने रख दी है ।

क्यों हो रही है कृष 4 में इतनी देरी ? राकेश रोशन ने सबके सामने रखी अपनी परेशानी- “पैसों की कमी की वजह से आ रही है रुकावट”

राकेश रोशन ने बताया कृष 4 में हो रही देरी का कारण

नेटफ़्लिक्स पर स्ट्रीम हुई अपनी डॉक्यूमेंट्री-सीरीज द रोशन्स के प्रमोशन में बिजी राकेश रोशन ने हाल ही में अपनी सुपरहीरो-साइंस-फिक्शन ड्रामा कृष 4 में आ रही चुनौतियों का खुलकर जिक्र किया । Gaana को दिए एक इंटरव्यू में राकेश रोशन ने बताया, “मुझे पता है कि लोग लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं । लेकिन अब तक किसी तरह, फिल्‍म के बजट को सही तरीके से तय नहीं कर पाए हैं । यह फिल्‍म लार्ज स्‍केल पर बननी है । अब अगर मैं बजट को कम करने के लिए इसके स्‍केल को कम करता हूं, तो यह एक साधारण फिल्म की तरह लगती है ।

राकेश रोशन ने आगे कहा, “अब दुनिया छोटी हो गई है । इन दिनों, बच्चों को कई तरह की सुपरहीरो फिल्में दिखाई जा रही हैं । ऐसे में छोटी से छोटी गलती भी पकड़ में आ जाएगी और उसकी आलोचना होगी । इसलिए हमें बहुत सावधान रहना होगा । भारतीयों के पास अंतरराष्ट्रीय सुपरहीरो ड्रामा की तरह बड़ा बजट नहीं है । हम उस स्तर की फिल्में नहीं बना सकते । हम इतनी लागत का बोझ नहीं उठा सकते । हमारा बजट हमें इसकी इजाजत नहीं देता है ।”

अंत में अपनी बात को समझाते हुए राकेश रोशन ने कहा, “अगर आप उन फिल्मों के बजट से तुलना करेंगे, तो देख‍ेंगे कि यदि ऐसी फिल्‍म बनाने में उनका बजट 1000 रुपये है, तो हमें वही फिल्म सिर्फ 4 रुपये में बनानी होगी । ऐसी बाधाओं के कारण, हमें फिल्म निर्माताओं के रूप में बेहतर कहानियां बनाने पर ध्यान देना होगा । आज हम ऐसी ही एक कहानी पर काम कर रहे हैं । हालांकि, मैं यह यह जरूर कहूंगा कि निश्चित रूप से कृष 4 में हाई-ऑक्टेन सीक्वेंस होंगे । लेकिन हो सकता है कि वह 10 की बजाय केवल 2 या 3 हों ।”

कृष फ्रेंचाइजी की बात करें तो, इसकी शुरुआत ऋतिक रोशन और प्रीति जिंटा स्‍टारर कोई... मिल गया (2003) के साथ हुई थी । इसके बाद 2006 में फ़िल्म का दूसरा पार्ट आया कृष, इसमें ऋतिक के साथ प्रियंका चोपड़ा थी । इसके बाद 2013 में इसका तीसरा पार्ट आया कृष 3 जिसमें  कंगना रनौत और विवेक ओबेरॉय भी थे । ये तीनों ही फिल्‍में बॉक्‍स ऑफिस पर ब्‍लॉकबस्‍टर रही हैं ।