रणवीर सिंह और सारा अली खान जल्द ही आगामी फ़िल्म सिम्बा में स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आएंगे । इन दिनों रणवीर सिंह और सारा अली खान फ़िल्म के निर्देशक रोहित शेट्टी के साथ फ़िल्म का प्रमोशन कर रहे हैं > जहां फ़िल्म के ट्रेलर ने पहले ही लोगों का दिल जीत लिया है वहीं फ़िल्म का गाना 'आंख मारे' लोगों की जुबान पर चढ़ गया । औत्र अब मेकर्स फ़िल्म के एक और गाने 'तेरे बिन' को रिलीज करने की तैयारी कर रहे हैं ।
रणवीर सिंह और साला अली खान सिम्बा में एक दूसरे के अपोजिट नजर आएंगे
रणवीर और सारा के बीच फ़िल्माया गया ये गाना 'तेरे बिन' एक रोमांटिक नंबर है । और हम आपको इस गाने की एक झलक दिखला रहेहैं जिसमें रणवीर और सारा एक दूसरे से रोमांस करते हुए नजर आ रहे हैं । स्विस आल्प्स के खूबसूरत लोकेशन में ये गाना और भी खूबसूरत हो गया है । और ये देखकर फ़िल्म देखने की प्रत्याशा और बढ़ जाएगी ।
गौरतलब है कि ऑरिजनल 'तेरे बिन' गाने को राहत फ़तह अली खान ने अपनी आवाज दीइ थी । और इसके रीक्रिएटेड वर्जन को भी राहत फ़तह अली खान असीत कौर के साथ गा रहे हैं । रश्मी वेराग द्दारा लिखा गया ये गाना तनिष्क बागची द्दारा कंपोज्ड किया गया है ।
यह भी देखें : थीएट्रीकल ट्रेलर (सिम्बा)
रोहित शेट्टी द्दारा निर्देसशित सिम्बा 28 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी ।