फ़िल्ममेकर अपूर्व लखिया, जो सोमवार के दिन 50 साल के हुए, ने इससे बेहतर अपने बर्थडे गिफ़्ट के बारें में कल्पना भी नहीं की थी । सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन के नए अध्यक्ष प्रसून जोशी ने अपूर्व लखिया की जल्द ही रिलीज होने वाली फ़िल्म हसीना पारकर को मामूली से कट के साथ मंजूरी दे दी है ।
उल्लासित बर्थडे बॉय कहता है कि, "उन्होंने फ़िल्म में से एक शब्द 'चरस' को म्यूट करने के लिए कहा था और एक सीन कट करने के लिए जहां दंगों के दौरान एक महिला को अपमानित होते हुए दिखाया जा रहा है । कोई बहस नहीं । ये कटौती सही भी है । मैं खुशी से इन कटौती को कर जाऊंगा । मुझे कहना होगा कि सेंसर की प्रतिक्रिया काफ़ी तीव्र और सुखद रही । हम 6 बजे वहां पहुंचे और कुछ ही घंटों में बाहर भी आ गए । हमें चंद कटौती के साथ 'UA' सर्टिफ़िकेट मिला है ।"
संयोग से, पिछले हफ्ते रिलीज हुए अर्जुन रामपाल की अरुण गवली बायोपिक फ़िल्म डैडी, जिसमें हसीना पारकर के कुख्यात भाई दाऊद इब्राहिम को दिखाया गया था, को सीबीएससी अध्यक्ष के रूप में निहलानी के कार्यकाल के दौरान 'वयस्क' प्रमाणपत्र प्रदान किया गया था ।