पिछले हफ्ते शुक्रवार को रिलीज हुई रणबीर कपूर की कमबैक फ़िल्म शमशेरा बॉक्स ऑफ़िस पर उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन करने में नाकाम साबित हो रही है । रणबीर कपूर, संजय दत्त और वाणी कपूर अभिनीत, करण मल्होत्रा निर्देशित शमशेरा को मिली जुली प्रतिक्रिया मिली जिसका असर फ़िल्म के बॉक्स ऑफ़िस कलेक्शन पर देखने को मिल रहा है । घरेलू मार्केट में 4350 स्क्रीनों पर रिलीज हुई शमशेरा ने अपनी रिलीज के पहले दिन कुल 10.25 करोड़ रु की कमाई की जो उम्मीद से काफ़ी कम रही । लेकिन फ़िल्म ने पहले वीकेंड अपनी कमाई से एक उम्मीद जगा दी है ।

Shamshera-Box-Office-Film-collects-Rs.-31.75-cr-on-opening-weekend-ranks-as-eighth-highest-opening-weekend-grosser-of-2022

रणबीर कपूर की शमशेरा का कमजोर प्रदर्शन

शमशेरा ने अपने पहले वीकेंड कुल 31.75 करोड़ रु की कमाई की । इसीके साथ फ़िल्म फ़र्स्ट वीकेंड पर साल 2022 की 8वीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फ़िल्म बन गई है । फ़र्स्ट वीकेंड की कमाई के मामले में शमशेरा ने द कश्मीर फ़ाइल्स और हीरोपंती 2 को पीछे छोड़ दिया है । वहीं केजीएफ़ 2, आरआरआर, भूल भुलैया 2, सम्राट पृथ्वीराज, गंग़ूबाई काठियावाड़ी, जुग जुग जियो और बच्चन पांडे सबसे ज्यादा फ़र्स्ट वीकेंड कलेक्शन करने में शमशेरा से आगे है ।

फ़र्स्ट वीकेंड पर साल 2022 की टॉप 10 सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फ़िल्म

केजीएफ - चैप्टर 2 - 193.99 करोड़ रु

आरआरआर - 75.57 करोड़ रु

भूल भुलैया 2 - 55.96 करोड़ रु

सम्राट पृथ्वीराज - 39.40 करोड़ रु

गंगूबाई काठियावाड़ी - 39.12 करोड़ रु

जुग जुग जियो - 36.93 करोड़ रु

बच्चन पांडे - 36.17 करोड़ रु

शमशेरा - 31.75 करोड़ रु

द कश्मीर फाइल्स - 27.15 करोड़ रु

हीरोपंती 2 - 16 करोड़ रु

फ़िल्म के मौजूदा रुझान को देखते हुए आने वाले दिनों में शमशेरा को बॉक्स ऑफ़िस पर संघर्ष करते हुए देखा जा सकता है । माना जा रहा था कि पूरे 4 साल बाद सिल्वर स्क्रीन पर वापसी कर रहे रणबीर कपूर की कमबैक फ़िल्म शमशेरा की ओपनिंग साल 2022 की सबसे बड़ी ओपनिंग में से एक रहेगी । लेकिन यह फ़िल्म तो टॉप 5 में भी बमुश्किल जगह बना पाई । सोलो रिलीज, रणबीर की कमबैक फ़िल्म, रणबीर और संजय दत्त का कॉम्बो, यशराज फ़िल्म्स का बैनर और अग्निपथ बनाने वाले डायरेक्टर करण मल्होत्रा के निर्देशन में बनी शमशेरा इन सभी फ़ैक्टर्स के बावजूद बॉक्स ऑफ़िस नंबर्स को लेकर निराश कर रही है ।