अजय देवगन, आर माधवन और ज्योतिका की हॉरर थ्रिलर शैतान 8 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है । फ़िल्म को अपनी रिलीज के पहले दिन से ही दर्शकों से भरपूर प्यार मिलना शुरू हो गया है । गुजराती फिल्म वश का हिंदी रीमेक शैतान का जादू दर्शकों पर चल गया है और इसलिए फ़िल्म ने बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद के पार जाकर कलेक्शन किया ।
शैतान का ओपनिंग डे कलेक्शन
शैतान ने अपनी रिलीज के पहले दिन 15.21 करोड़ रू की कमाई की । जबकि ट्रेड एक्सपर्ट 10.50 करोड़ रु की ओपनिंग की उम्मीद लगाए हुए थे । नतीजतन इसे शानदार ओपनिंग कहा जा सकता है । विकास बहल के निर्देशन में बनी 8 मार्च को महाशिवरात्रि के मौके पर रिलीज हुई शैतान एक सुपरनैचुरल हॉरर-थ्रिलर फ़िल्म है । फ़िल्म की एडवांस बुकिंग में ही इसकी शानदार ओपनिंग के संकेत मिल गए थे ।
शैतान के ये आंकड़े इसलिए भी दंग करने वाले हैं, क्योंकि देश में इससे पहले हॉरर जॉनर की किसी भी फिल्म ने इतनी शानदार शुरुआत नहीं की है । लॉकडाउन के बाद रिलीज हुई अजय देवगन की फिल्मों में दृश्यम 2 के अलावा रनवे 34, थैंक गॉड और भोला, बॉक्स ऑफिस पर बहुत कमाल नहीं दिखा पाई थी । ऐसे में शैतान की कमाई एक्टर और उनके फैंस के लिए खुशी के पल लेकर आई है । हालांकि, यह दृश्यम 2 की पहले दिन की 15.38 करोड़ रुपये की कमाई से जरूर पीछे रह गई है ।