टाइगर जिंदा है कि डायरेक्टर अली अब्बास जफ़र जल्द ही कैटरीना कैफ़ के साथ सुपरहीरो फ़िल्म, सुपर सोल्जर बनाएंगे । इस फ़िल्म की शूटिंग इस साल की शुरूआत में होनी थी लेकिन कोरोना की दूसरी लहर के चलते शूटिंग शुरू ही नहीं हो पाई । कैटरीना कैफ़ अभिनीत सुपर सोल्जर एक बड़े बजट की दो भागों वाली एक्शन ड्रामा फ़िल्म है जिसकी शूटिंग अब अगले साल 2022 में शुरू होगी । ऐसे में अली अब्बास जफ़र ने अब अपने अगले प्रोजेक्ट की तैयारी शुरू कर दी है । अली का ये अगला प्रोजेक्ट अभिनेता शाहिद कपूर के साथ होगा । शाहिद कपूर जल्द ही अली अब्बास जफ़र के साथ एक थ्रिलर फ़िल्म करने जा रहे हैं ।

शाहिद कपूर के साथ एक्शन थ्रिलर फ़िल्म करेंगे अली अब्बास जफ़र, विदेशी फ़िल्म का हिंदी रीमेक हो सकती है ये फ़िल्म

शाहिद कपूर की अली अब्बास जफ़र के साथ थ्रिलर फ़िल्म

खबरों की मानें तो, शाहिद की इस थ्रिलर फ़िल्म को अली अब्बास जफ़र डायरेक्ट करेंगे । कहा जा रहा है कि यह एक विदेशी फ़िल्म का हिंदी रीमेक है । हालांकि वो विदेशी फ़िल्म कौनसी है जिसका ये हिंदी रीमेक है, इस बारें में अभी जानकारी गुप्त रखी जा रही है । इस फ़िल्म को अली न केवल डायरेक्ट करेंगे बल्कि अपने बैनर ऑफसाइड एंटरटेनमेंट तले प्रोड्यूस भी करेंगे । फ़िल्म की शूटिंग बड़े पैमाने पर अबू धाबी में इस साल के अंत में होगी ।

खबरों में आगे कहा जा रहा है कि अली इस फ़िल्म की प्लानिंग काफ़ी समय से कर रहे थे । वहीं शाहिद को भी एक कमर्शियल फ़िल्म की तलाश थी । अली फ़िल्म की स्क्रिप्ट को भारतीय दर्शकों ने अनुसार तैयार कर रहे हैं ।

यदि इस साल ही फ़िल्म ही शूटिंग शुरू हो जाती है और सब कुछ ठीक रहता है तो शाहिद की यह फ़िल्म राज एंड डीके के साथ आने वाली उनकी पहली वेब सीरिज के ठीक बाद रिलीज हो जाएगी । राज एंड डीके की वेब सीरिज के साथ शाहिद अपना डिजीटल डेब्यू करने जा रहे हैं और इसकी शूटिंग मुंबई में चल रही है, इन दिनों ।

इसके अलावा शाहिद जल्द ही एक और साउथ फ़िल्म के रीमेक, जर्सी में लीड रोल निभाते हुए नजर आएंगे ।