शाहरुख खान फ़िल्मों में ही नहीं दिल से भी बादशाह हैं । और एक बार फिर ये साबित हो गया । हाल ही में शाहरुख खान ने अपनी 60 वर्षीय कैंसर पीड़ित फैन शिवानी चक्रवर्ती की आखिरी इच्छा को पूरा किया । इतना ही नहीं शाहरुख खान ने शिवानी चक्रवर्ती के इलाज में भी आर्थिक मदद करने का वादा किया है ।
शाहरुख खान ने कैंसर पीड़ित फैन की आखिरी इच्छा पूरी की
शाहरुख की दुनिया भर में फैन फॉलोइंग है । वहीं शाहरुख भी अपने फ़ैंस को कभी निराश नहीं करते । पिछले दिनों खबर आई थी कि पश्चिम बंगाल की रहने वाली 60 साल की एक कैंसर पीड़िता शिवानी चक्रवर्ती की आखिरी इच्छा है कि वो अपने चहेते सितारे शाहरुख खान से मिल सकें । इतना ही नहीं वह शाहरुख से मिलना भी चाहती थीं और उन्हें खाना भी खिलाना चाहती थीं । शिवानी की दिली इच्छा थी कि सांसें खत्म होने से पहले वह शाहरुख से मिलें और इसी तमन्ना के साथ उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट भी शेयर किया था । जैसे ही शाहरुख को ये पता चला उन्होंने अपनी कैंसर पीड़ित फ़ैन का न केवल सपना पूरा किया बल्कि वो भी किया जिसकी फैन ने उम्मीद भी नहीं की थी ।
60 वर्षीय बुजुर्ग फैन से शाहरुख ने वर्चुअली मुलाक़ात की साथ ही पर्सनली मिलने का वादा भी किया । सोशल मीडिया के ज़रिए जब शाहरुख को अपनी इस फैन के बारें में पता चला तो उन्होंने तुरंत उसे वीडियो कॉल किया । दोनों के बीच काफ़ी देर तक बात चली । इसके बाद शाहरुख ने उसके इलाज के लिए आर्थिक मदद करने का भी वादा किया । इतना ही नहीं शाहरुख ने अपने फैन के बेहतर स्वास्थ्य के लिए दुआ भी पढ़ी ।
बता दें कि, शिवानी टर्मिनल कैंसर से पीड़ित हैं। उन्होंने एक टीवी चैनल से हुई बातचीत में कहा था कि उन्होंने शाहरुख से मिलने की उम्मीदें नहीं छोड़ी हैं । शिवानी ने बताया कि वह शाहरुख खान की बहुत बड़ी फैन हैं । उन्होंने उनके घर पर शाहरुख के पोस्टर्स तो लगाए ही हैं, साथ ही वह उनकी सारी फिल्में भी थिएटर्स में देखा करती थीं जब तक उनकी हेल्थ खराब नहीं हुई थी । कैंसर ट्रीटमेंट के बाद भी वह पठान देखने थिएटर में देखने गई थी ।
#ShahRukhKhan had a good warm 40 min chat with His FAN, Shivani Chakraborty, also Told He'll help her financially & will attend Her Daughter's Marriage & also He'll Visit her & have a Fish Meal in her Home Kolkata.
Undoubtedly, Biggest Yet
Most Humble Star ever was, is & will ❤️ pic.twitter.com/3poiIwYLlN
— Shah Rukh Khan Warriors FAN Club (@TeamSRKWarriors) May 23, 2023
वर्क फ़्रंट की बात करें तो शाहरुख जल्द ही एटली कुमार की फ़िल्म जवान में लीड रोल में नज़र आएँगे । इसके अलावा वह सलमान खान की फ़िल्म टाइगर 3 में भी पठान के रूप में नज़र आएंगे ।